20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे के क्वार्टरों में पानी-बिजली नहीं !

सीतामढ़ीः पानी व बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में रेल कर्मी इन दिनों किराये के मकान में रहने को विवश है. सीतामढ़ी व डुमरा रेलवे स्टेशन के समीप रेल कर्मियों के लिए क्वार्टर बनाया गया है. लेकिन इनकी हालत इतनी खराब है कि विभाग ने इसे परित्यक्त घोषित कर रखा है. यह जान कर […]

सीतामढ़ीः पानी व बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में रेल कर्मी इन दिनों किराये के मकान में रहने को विवश है. सीतामढ़ी व डुमरा रेलवे स्टेशन के समीप रेल कर्मियों के लिए क्वार्टर बनाया गया है. लेकिन इनकी हालत इतनी खराब है कि विभाग ने इसे परित्यक्त घोषित कर रखा है. यह जान कर ताज्जुब होगा कि वर्षो से बने उक्त क्वार्टर में आज तक पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है. फिलहाल रेल कर्मी किराये के मकान में रह रहे हैं.

क्वार्टरों का आवंटन नहीं

स्थानीय स्टेशन के आइओडब्ल्यू प्रकाश चंदा कहते हैं कि डुमरा स्टेशन के समीप कर्मियों के लिए बने क्वार्टर में दूसरे लोग रहते हैं. कुल 10 क्वार्टर हैं. नौ माह पूर्व विभाग को पत्र भेज क्वार्टर को कर्मियों को आवंटित करने का आग्रह किया था. इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है.

बिजली व पेयजल नहीं

श्री चंद्र कहते हैं कि डुमरा स्टेशन पर बिजली व जेनरेटर सुविधा है. क्वार्टर में न तो बिजली और न जेनरेटर से रौशनी की सुविधा है. मोटर के अभाव में पेयजल की सुविधा नदारद है. इसके अलावा क्वार्टरों का आवंटन भी नहीं किया गया है.जैसे-तैसे दूसरे कर्मी उसमें रहते हैं.

एइएन को कुछ पता नहीं

डुमरा स्टेशन के समीप बने क्वार्टरों में बिजली व पेयजल की सुविधा नदारद रहने की बाबत पूछे जाने पर एइएन, दरभंगा भरत सिंह ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. बता दें कि श्री सिंह को पदभार संभाले पांच महीने हो गये. इस बीच एक बार भी सहायक अभियंता श्री सिंह डुमरा स्टेशन की स्थिति का जायजा लेने नहीं आये.

कॉल रिसीव नहीं किया

पेयजल के लिए जेनरेटर व पंपसेट की सुविधा की जानकारी लेने के लिए विद्युत फोर मैन, दरभंगा बीके यादव के संपर्क नंबर-9771428302 पर किया गया. कॉल करने पर घंटी होती रही. उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें