सीतामढ़ी : शहर स्थित एसआरके गोयनका कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक जिला संयोजक मणिकांत झा हिमांशु की अध्यक्षता में हुई. बैठक का शुभारंभ विभाग प्रमुख केशरीनंदन शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. श्री शर्मा ने विद्यार्थी परिषद के कार्य पद्धति, राष्ट्रवाद व समाजवाद पर चर्चा करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति का निर्माण करते हुए राष्ट्र के प्रति छात्र एवं युवा समर्पित हो. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनीश कुमार सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किसी राजनीतिक दलों के पिछलग्गु नहीं, बल्क एक स्वतंत्र संगठन है जो छात्र एवं राष्ट्र हित में काम करती है.
मौके पर संगठन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श के बाद चुनाव प्रभारी के रूप में मौजूद पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजन चौधरी की देख-देख में सर्वसम्मति से संगठन के नगर इकाई का गठन किया गया, जिसमें प्रो राहुल कुमार को नगर अध्यक्ष व सुमन सिंह को नगर मंत्री के रूप में मनोनीत किया गया.
वहीं, सुधीर कुमार को उपाध्यक्ष, प्रिंस ठाकुर, विकास कुमार, राहुल झा, कुणाल सिंह व शशिभूषण कुमार को नगर सह मंत्री बनाया गया. जबकि, रामछबीला कुमार, शंभू कुमार, रौशन सिंह, विवेक कुमार, आनंद कुमार, शिवम कुमार सिंह, अजय पंडित व हिमांशु कुमार को कार्यसमिति सदस्य व राजन चौधरी, कौशल कुमार करमेंदू, कुश कुमार मिश्रा, शिवपूजन, रोहित व किशन ठाकुर को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया. इसके साथ ही 21 सदस्यीय नगर कमेटी का गठन किया गया. मंच संचालन राघवेंद्र कुमार माठवा ने किया. कुश कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन हुआ. मौके पर पूर्व विभाग प्रमुख चुनचुन सिंह, नगर मंत्री वीरू कुमार, चंदन सिंह, रोहित मोदी, रितेश कुमार, हरिओम कुमार, रविरंजन कुमार, सूरज पाठक, इंटर कॉलेज अध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान व विवेक कुमार समेत अन्य मौजूद थे.