बैरगनिया : स्थानीय भाजपा सांसद रमा देवी ने बैरगनिया में हुई घटनाओं पर नाराजगी जतायी है, वहीं पूरे घटनाक्रम के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. सांसद ने उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को पत्र भेजकर जमुआ कांड के लिए बैरगनिया बीडीओ आशुतोष आनंद को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं शीघ्र बीडीओ को निलंबित करने की मांग की है. उप मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में सांसद ने कहा है कि जमुआ के पकड़िया में शांतिपूर्ण माहौल में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी की मौजूदगी में सामाजिक आयोजन हो रहा था.
इसी बीच किसी खास गुट के उकसावे में आकर जिला पार्षद पति व जमुआ के सरपंच पति के बुलावे पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे बीडीओ ने जुलूस में शामिल लोगों पर अंधाधुंध लाठी चार्ज करवा दिया. इसके बाद भगदड़ मच गयी. घटना के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा निर्दोष लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई. वही आनन फानन में दो अक्तूबर को आरोपितों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस ने महिलाओं की बेरहमी से पिटायी की.
सांसद ने पीड़ित महिलाओं के बयान पर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने व महिलाओं को पिटवाने में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा कर उसे गिरफ्तार कराने की मांग की है. किया जाये. सांसद रमा देवी ने उपमुख्यमंत्री से खुद जमुआ गांव का दौरा कर हकीकत से अवगत होकर कार्रवाई की मांग की है. मालूम हो कि सांसद ने तीन अक्टूबर को जमुआ गांव का दौरा किया था.