17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो विवाहिताओं की हत्या, दो गिरफ्तार

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर/मेजरगंज /: जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर दो विवाहिताओं की घटना का मामला सामने आया है. रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मानिक चौक पश्चिमी गांव में जहां संतान नहीं जनने से आक्रोशित ससुरालियों ने उषा देवी नामक एक विवाहिता की हत्या कर दी, वहीं शव को बोरे में डाल कर गांव के तालाब में […]

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर/मेजरगंज /: जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर दो विवाहिताओं की घटना का मामला सामने आया है. रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मानिक चौक पश्चिमी गांव में जहां संतान नहीं जनने से आक्रोशित ससुरालियों ने उषा देवी नामक एक विवाहिता की हत्या कर दी, वहीं शव को बोरे में डाल कर गांव के तालाब में फेंक दिया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका की सास राम सखी देवी व जेठानी बबीता देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

घटना के बाबत मृतका के पिता थाना क्षेत्र के बघारी निवासी मुन्ना राय द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें गिरफ्तार सास व जेठानी के अलावा ससुर राम शोभित राय व पड़ोसी गंगा राउत को आरोपित किया गया है.
बताया गया है कि चार साल पूर्व उषा देवी की शादी रवींद्र राय के साथ हुई थी. उसका पति परदेश में रहता है. शादी के चार साल बाद भी बच्चा नहीं जनने के कारण सास-ससुर व जेठानी द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता था. साथ हीं मारपीट की जाती थी.
इसी क्रम में उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी गयी. हालांकि थानाध्यक्ष शिव नारायण राम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं कुछ स्पष्ट होगा. वहीं कहा है कि प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने आत्म हत्या कर दी. जबकी ससुर ने पड़ोसी गंगा राउत के साथ मिलकर उसके शव को ईट-पत्थर के साथ बोरे में बंद कर गांव स्थित मखानी पोखर में फेंक दिया. मृतका के पिता की सूचना की बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पोखर से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उधर, मेजरगंज थाना के हरपुर कला में पति समेत ससुरालियों ने अमृता देवी नामक एक 35 वर्षीया विवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी, वहीं शव को आनन-फानन में जला दिया. घटना के बाद ससुराल वाले फरार हो गये. घटना की बाबत मृतका की मां दरभंगा जिले के जाले थाना के जोगियारा निवासी रवींद्र प्रसाद सिंह की पत्नी लक्ष्मी देवी ने मेजरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें पति मुन्ना सिंह,देवर रंजीत सिंह, ननद सुधीरा देवी, सुधा देवी, सास व गोतनी आरोपित किया है.
बताया है कि वर्ष 2002 में अमृता की शादी मुन्ना सिंह के साथ हुई थी. जिससे एक पुत्र व एक पुत्री है. शादी के कुछ समय बाद से हीं पति समेत ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. एक माह पूर्व से उसे मायका वालों से न मिलने दिया जाता था और नहीं मोबाइल पर बात करने ही दिया जाता था.
अचानक 30 सितंबर की रात पौने दस बजे अमृता ने अपनी मां के मोबाइल पर कॉल कर बताया की उसके पति, ननद, सास व देवर मिलकर हत्या करना चाहते है. इस दौरान वह काफी घबरायी थी. बात करने के दौरान हीं किसी ने उसका मोबाइल छीन लिया. अगली सुबह उसकी मां ने काफी प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
इसके बाद लक्ष्मी देवी ने अपने गांव के तीन-चार लोगों को हरपुर कला गांव भेजा. उक्त लोगों ने वापिस लौट कर लक्ष्मी देवी को बेटी की हत्या की जानकारी दी. इसके बाद लक्ष्मी देवी ने थाने पहुंच कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. उसने पुलिस ने अपनी नाती व नतिनी को आरोपियों से मुक्त करा सौंपने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें