पुरनहिया : विगत सप्ताह में खैरापहाड़ी गांव के नाव हादसा में मेघू साह की 12 वर्षीय बच्ची नीतू कुमारी भी डूब गयी थी. उसका शव परिजनों के काफी प्रयास के बाद पिपराही थाना के कुंअमा गांव स्थित नदी से सोमवार की सुबह क्षत-विक्षत हालत में बरामद कर लिया गया .उक्त नाव हादसा में दो महिला व दो नाबालिग बच्ची की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गयी थी.
घटना पश्चात एसडीआरएफ टीम की कड़ी मशक्कत के बाद घटना के दूसरे दिन दो और तीसरे दिन एक कुल तीन शव को ही घटनास्थल के आसपास से बरामद किया जा सका था . परंतु तीन दिन तक चली तलाशी अभियान के बावजूद भी इस चौथे को ढूंढ निकालने में टीम को सफलता नहीं मिल पायी व टीम अंतत: लौट गयी. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय मछुआरों को मृतक बच्ची के शव की बरामदगी की जिम्मेदारी सौंपी. जिसके लगातार प्रयास से लगभग एक सप्ताह बाद शव को ढूंढ लिया गया. बीडीओ मो रईसुदीन खां ने बताया कि शव की शिनाख्त किये जाने के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.