सीतामढ़ीः रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के खोंपी मध्य विद्यालय के समीप शुक्रवार की रात एक युवक से पिस्तौल के बल पर 40 हजार रुपये लूट लिया. विरोध करने पर पिस्तौल की बट से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
जख्मी स्थानीय संतोष कुमार शाही को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. नगर थाने की पुलिस ने जख्मी युवक का बयान दर्ज किया है. जिसमें गांव के हीं चिंटू शाही, राजीव शाही, संजीव शाही एवं नवल शाही को आरोपित किया गया है. पीड़ित ने बताया है कि वह रात करीब साढ़े नौ बजे धनुषी से 40 हजार रुपये लेकर साइकिल से घर लौट रहा था.
इसी बीच उक्त लोगों ने उसे घेर लिया तथा पिस्तौल की बट से मार कर लहूलुहान कर उक्त रुपये लूट लिए. पहचाने जाने की बात कह अपराधियों में से एक ने गोली भी चलायी जिसमें वह बाल-बाल बच गया. पीड़ित ने बताया कि उसने अपना सूमो बेचा था, जिसमें उक्त बकाया रुपया लेकर वह लौट रहा था.