सीतामढ़ीः नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर हाइस्कूल के नजदीक शनिवार को ऑटो दुर्घटना में चालक समेत नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जख्मी हुए यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जिसमें एक वृद्ध ब्रह्म देव मुखिया की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं एक अन्य जख्मी को बेहतर उपचार के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है.
दुर्घटना की सूचना मिलते हीनगर थाना एवं मेहसौल ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की तथा दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया. नगर थाने की पुलिस ने जख्मी सुरेंद्र मुखिया की पत्नी राधिका देवी का बयान दर्ज किया है. वह अपने पति सुरेंद्र मुखिया, जाउत महेंद्र मुखिया व ससुर ब्रrा देव मुखिया के साथ उक्त ऑटो(संख्या-बीआर 30पी 4757) पर सवार होकर सीतामढ़ी आ रही थी. वह सोनबरसा थाना क्षेत्र के सिंहवाहिनी गांव की रहनेवाली है. उसके ससुर की हालत चिंताजनक बनी है.
वहीं अन्य जख्मी लोगों में चालक भगवानपुर सिंहवाहिनी निवासी अक्षय लाल साह के पुत्र उमेश साह, पत्नी सीता देवी, रामेश्वर राउत की पत्नी दुलारी देवी, देवेंद्र राउत की पत्नी जितनी देवी, महेंद्र मुखिया, मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना के गंगटी गांव निवासी भदई साह के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है. ऑटो में सवार लोगों ने बताया कि चालक जानकी नगर से सवारी लेकर चला था. हाइस्कूल के पास पहुंचने पर तेज रफ्तार से जा रही ऑटो सड़क किनारे दो से तीन पलटा खा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.