वैदेही क्लब की ओर से डांडिया नृत्य प्रतियोगिता
Advertisement
ओ आये तेरे भवन… हे माता जलती रहे
वैदेही क्लब की ओर से डांडिया नृत्य प्रतियोगिता सीतामढ़ी : वैदेही क्लब ऑफ सीतामढ़ी के तत्वावधान में सोमवार की शाम नगर के गुदरी रोड स्थित भरतिया अतिथि भवन में डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्लब की अध्यक्ष उषा भावसिंका की अध्यक्षता में क्लब के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां दुर्गा की आरती […]
सीतामढ़ी : वैदेही क्लब ऑफ सीतामढ़ी के तत्वावधान में सोमवार की शाम नगर के गुदरी रोड स्थित भरतिया अतिथि भवन में डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्लब की अध्यक्ष उषा भावसिंका की अध्यक्षता में क्लब के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां दुर्गा की आरती की.
पीआरओ प्रो ज्योति सुंदरका ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में चार स्कूलों के लगभग 50 छात्राओं ने हिस्सा लिया. स्कूली छात्राओं ने डांडिया के साथ ‘आओ मेरी शेरा वाली मां, आओ मेरी ज्योता वाली मां, मेरा सोया भाग्य जगा दे, मेरी बिगड़ी आज बना दे’ नृत्य प्रस्तुत की. इसमें कोट बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर की खुशी, लक्ष्मी, श्रुति, मानसी, तान्या, अनुष्का,
सुरभि ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. ‘ओ आये तेरे भवन, दे दे अपनी शरण, रहे तुझमें मगन, थाम कर ये चरण, तन-मन में भक्ति की ज्योत तेरी, हे माता जलती रहे’ के बोल पर नृत्य प्रस्तुत कर आरओएस पब्लिक स्कूल की तान्या अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल, प्रीति, समीक्षा अग्रवाल, रिधिमा श्रेया, कृति मुस्कान ने रंगारंग प्रस्तुति पर दूसरा स्थान प्राप्त किया.
वहीं होलिफेथ पब्लिक स्कूल की आकांक्षा, सलोनी, अर्पिता, साक्षी, शालिनी, अनोखी, रितिका, श्वेता, संजना एवं फुलवारी दि किड्स होम की मुस्कान, सृष्टि, सोफिया, छाया, मरियम, उरुषा, खुशबू, राधा, सान्या, रिमझिम ने नृत्य से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. क्लब की सदस्यों ने ‘ढोल तारो, ढोल बाजे, ढोल बाजे, ढम-ढम बाजे ढोल’ पर डांडिया प्रस्तुत किया.
मौके पर सुनीता सिकारिया, माया भावसिंका, दीप्ति सरकार, निर्मला मिश्रा, रितु सर्राफ, सविता हिसारिया, सीमा गुप्ता, कुसुम सुंदरका, सविता अग्रवाल, बिंदु चौधरी, सविता व्यास, रेखा मोहता, संजीव कुमार, संजय शर्मा, राखी भरतिया, आशु शर्मा, मधु राजगढ़िया, प्रज्ञा सुंदरका, उर्मिला हिसारिया, जनार्दन भरतिया, राजेश कुमार सुंदरका थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement