सीतामढ़ी/चोरौत/बाजपट्टी/मेजरगंज : जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में मधुबनी निवासी शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग जख्मी हो गए. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो टेंपो जब्त कर लिया है, वहीं दोनों टेंपो के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. चोरौत-भिट्टामोड़ हाइवे के डुमरबाना के पास बाढ़ के चलते ध्वस्त सड़क में तेज रफ्तार बाइक के गिरने से मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के पिहवाड़ा पंचायत के सबरौली निवासी स्व योगेंद्र साफी के पुत्र सुबोध साफी (35 वर्ष) की मौत हो गयी. शिक्षक सुबोध साफी सुरसंड प्रखंड के मवि दिवारी मतौना में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.
अक्सर बाइक से ही आना-जाना करते थे. बताया गया है कि वह भिट्टामोड़ से अपनी पैशन प्रो बाइक पर सवार होकर चोरौत की ओर जा रहे थे. इसी बीच डुमरबाना डायवर्सन के पास ध्वस्त हुए सड़क में बने गड्ढ़े में बाइक समेत गिर गये. इससे मौके पर हीं उनकी मौत हो गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे चोरौत ओपी प्रभारी राजेंद्र साह व अवर निरीक्षक विजय कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ हीं शिक्षक की बाइक जब्त कर ली.
इस हादसे के लिए सड़क निर्माण में लगी एजेंसी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. सड़क क्षतिग्रस्त रहने के बावजूद डुमरबाना में कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है. इधर, सीतामढ़ी-पुपरी पथ में बाजपट्टी थाना क्षेत्र के टावर चौक से सटे चिमनी के पास यात्रियों से भरी टेंपो पलटने से चोरौत प्रखंड के हरपुर निवासी अशरफ अंसारी (24 वर्ष) की मौत हो गयी.