28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसों में शिक्षक समेत दो लोगों की मौत, तीन जख्मी

सीतामढ़ी/चोरौत/बाजपट्टी/मेजरगंज : जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में मधुबनी निवासी शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग जख्मी हो गए. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो टेंपो जब्त कर लिया है, वहीं दोनों टेंपो के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. चोरौत-भिट्टामोड़ हाइवे के डुमरबाना के पास बाढ़ के […]

सीतामढ़ी/चोरौत/बाजपट्टी/मेजरगंज : जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में मधुबनी निवासी शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग जख्मी हो गए. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो टेंपो जब्त कर लिया है, वहीं दोनों टेंपो के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. चोरौत-भिट्टामोड़ हाइवे के डुमरबाना के पास बाढ़ के चलते ध्वस्त सड़क में तेज रफ्तार बाइक के गिरने से मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के पिहवाड़ा पंचायत के सबरौली निवासी स्व योगेंद्र साफी के पुत्र सुबोध साफी (35 वर्ष) की मौत हो गयी. शिक्षक सुबोध साफी सुरसंड प्रखंड के मवि दिवारी मतौना में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.

अक्सर बाइक से ही आना-जाना करते थे. बताया गया है कि वह भिट्टामोड़ से अपनी पैशन प्रो बाइक पर सवार होकर चोरौत की ओर जा रहे थे. इसी बीच डुमरबाना डायवर्सन के पास ध्वस्त हुए सड़क में बने गड‍्ढ़े में बाइक समेत गिर गये. इससे मौके पर हीं उनकी मौत हो गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे चोरौत ओपी प्रभारी राजेंद्र साह व अवर निरीक्षक विजय कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ हीं शिक्षक की बाइक जब्त कर ली.

इस हादसे के लिए सड़क निर्माण में लगी एजेंसी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. सड़क क्षतिग्रस्त रहने के बावजूद डुमरबाना में कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है. इधर, सीतामढ़ी-पुपरी पथ में बाजपट्टी थाना क्षेत्र के टावर चौक से सटे चिमनी के पास यात्रियों से भरी टेंपो पलटने से चोरौत प्रखंड के हरपुर निवासी अशरफ अंसारी (24 वर्ष) की मौत हो गयी.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची बाजपट्टी पुलिस ने टेंपो नंबर बीआर 30 पी-6175 को जब्त करते हुए सीतामढ़ी शहर के मेहसौल निवासी चालक मो अलाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. साथ हीं मामला दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया है. हादसे के दौरान टेंपो में सवार चालक समेत तीन लोग बाल-बाल बच गये.
जबकि मेजरगंज-सोनबरसा मुख्य पथ में कुआरी मदन लालपरी चौक के पास यात्रियों से भरी तेज रफ्तार टेंपो पलट गयी. जिससे उसमें सवार दो महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मेजरगंज थाना पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. घायलों में कन्हौली थाना के बगहा गांव निवासी बिरजू मंडल, नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा थाना के मुशैली गांव निवासी सलामत मंसूरी की पुत्री खुशबुदा खातून 18 व नूर हसन मंसूरी की पत्नी खैरुन खातून शामिल है. पुलिस ने बगैर नंबर की टेंपो जब्त करते हुए चालक कन्हौली थाना के रमनगरा गांव निवासी राजवीर राय को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में थानाध्यक्ष सैफ अहमद खां ने चालक को पीआर बांड पर छोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें