23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए दो विवाहिताओं की हत्या

घटनाएं रघुनाथपुर व पुपरी थाने के फुलवरिया गांव की सीतामढ़ी/मेजरगंज/पुपरी : दहेज के लिए जिले में दो विवाहिताओं की हत्या कर दी गयी. मेजरगंज थाने के रघुनाथपुर गांव में जहां पीट-पीट कर पति समेत ससुरालवालों ने एक विवाहिता की जान ले ली, वहीं पुपरी थाने के फुलवरिया गांव में जहर देकर रिंकू देवी की हत्या […]

घटनाएं रघुनाथपुर व पुपरी थाने के फुलवरिया गांव की

सीतामढ़ी/मेजरगंज/पुपरी : दहेज के लिए जिले में दो विवाहिताओं की हत्या कर दी गयी. मेजरगंज थाने के रघुनाथपुर गांव में जहां पीट-पीट कर पति समेत ससुरालवालों ने एक विवाहिता की जान ले ली, वहीं पुपरी थाने के फुलवरिया गांव में जहर देकर रिंकू देवी की हत्या कर दी गयी है. दोनों ही मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.पुपरी थाने के फुलवरिया गांव में महज बाइक नहीं मिलने से नाराज पति समेत ससुराल वालों ने रिंकू देवी की जहर देकर हत्या कर दी.
पड़ोसियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतका के पिता बाजपट्टी थाना के महुआइन निवासी किशोरी राम ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा मृतका के पिता को सौंप दिया है. घटना के बाद उसके ससुरालवाले फरार हो गये हैं. वहीं मृतका के पिता के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें पति आलोक उर्फ राजू राम, ससुर सिकंदर राम व सास गीता देवी को आरोपित किया है.
इसी साल 12 मई को आलोक उर्फ राजू राम के साथ शादी की गयी थी. शादी के कुछ समय बाद से ही पति समेत ससुरालवाले दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे. उधर, मेजरगंज थाने के रघुनाथपुर गांव में दहेज के लिए विभा देवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जला दिया गया. इतना ही नहीं घटना के बाद ससुरालवाले घर बंद कर फरार हो गये. पड़ोसियों से मिली सूचना के बाद जब मृतका
दहेज के लिए दो
के पिता बथनाहा थाने के कोदबाड़ा गांव निवासी भिखारी ठाकुर बेटी की ससुराल पहुंचे. वहां घर बंद पाया गया. इसके बाद श्री ठाकुर ने मेजरगंज थाने में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रघुनाथपुर निवासी दामाद बजरंग झा, उसके भाई उदय झा, श्याम झा, शिवजी झा, भतीजा विमलेश झा, रंजीत झा, बहनोई अशोक झा व ग्रामीण शुभनारायण झा को नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि 13 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री विभा की शादी हिंदू रीति रिवाज से की थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज में एक कट्ठा जमीन व रुपये की मांग की जाने लगी. इंकार करने पर उसे प्रताड़ित किया जाता रहा. इसी बीच ग्रामीण द्वारा बेटी की हत्या की सूचना दी गयी.
मेजरगंज के रघुनाथपुर में विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या के बाद शव जलाया, घर बंद कर फरार हुए आरोपित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें