28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांदी का सिक्का िमला, तो खिल उठे विजेताओं के चेहरे

सीतामढ़ी : प्रभात खबर की ओर से पाठकों के लिए निकाले जा रहे सोना-चांदी ऑफर के तहत भाग्यशाली विजेताओं के बीच चांदी के सिक्का का वितरण शुरू कर दिया गया हैं. गुरुवार को प्रथम दिन 12 विजेताओं ने कार्यालय में आकर चांदी का सिक्का प्राप्त कर लिया. उपहार को देख कर हर विजेता का चेहरा […]

सीतामढ़ी : प्रभात खबर की ओर से पाठकों के लिए निकाले जा रहे सोना-चांदी ऑफर के तहत भाग्यशाली विजेताओं के बीच चांदी के सिक्का का वितरण शुरू कर दिया गया हैं. गुरुवार को प्रथम दिन 12 विजेताओं ने कार्यालय में आकर चांदी का सिक्का प्राप्त कर लिया.

उपहार को देख कर हर विजेता का चेहरा खिल उठा. उन्होंने पाठकों के लिए प्रभात खबर की ओर से निकाले जा रहे सोना-चांदी ऑफर की सराहना भी की. कहा कि इस तरह के स्कीम से पाठकों में उत्साह का माहौल बनता हैं. यह उपहार के अलावा प्रभात खबर का एक यादगार वस्तु भी हैं. जो हमेशा प्रभात खबर के पाठक होने का एहसास भी दिलाता हैं.
विजेताओं में शामिल विश्वनाथपुर के शिवशंकर भगत, रीगा के प्रिंस कुमार, कोईली के धनंजय प्रसाद साह, आवापुर के राजेश राय, राजेश कर्ण पासवान, बराही रीगा के आर्यन सिंह, भोरहा के ज्ञानेश कुमार, भासर मछहा के जमशेद बैठा, भवदेपुर की रीना देवी, प्रतापनगर के रामशंकर प्रसाद व महंत साह चौक के अवनीश कर्ण पितांबर के बीच चांदी के सिक्का का वितरण स्थानीय ब्यूरो चीफ अमिताभ कुमार ने किया.
यहां बता दे कि अभी उन विजेताओं के बीच चांदी के सिक्का का वितरण किया जा रहा हैं, जिनका नाम गत 14 जुलाई व 28 अगस्त के अखबार में प्रकाशित हो चुका हैं. मौके पर अखबार के विक्रेता रविंद्र सिंह व सर्कुलेशन एजेंट सुशील मिश्रा भी मौजूद थे.
उत्साह से भरे विजेताओं ने कहा, प्रभात खबर
की पहल सराहनीय
उपहार हमेशा दिलायेगा प्रभात खबर की याद
हत्या के दोषियों को सजा दिलवा कर रहेंगे : पटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें