सीतामढ़ी : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को हंगामे की भेंट चढ़ गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला व विधायक अमित कुमार टुन्ना के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की हुई.
Advertisement
जिलाध्यक्ष के चुनाव में हंगामा
सीतामढ़ी : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को हंगामे की भेंट चढ़ गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला व विधायक अमित कुमार टुन्ना के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की हुई. समर्थकों ने पार्टी कार्यालय ललित आश्रम में कुरसियों व बेंच पर अपना गुस्सा उतारा. अव्यवस्था उत्पन्न होते देख प्रदेश कमेटी द्वारा नियुक्त जिला निर्वाचन […]
समर्थकों ने पार्टी कार्यालय ललित आश्रम में कुरसियों व बेंच पर अपना गुस्सा उतारा. अव्यवस्था उत्पन्न होते देख प्रदेश कमेटी द्वारा नियुक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो मईजुद्दीन महमूद ने चुनाव स्थगित करने की घोषणा की.
इस दौरान विमल शुक्ला एवं अमित कुमार टुन्ना के समर्थकों की ओर से जम कर नारेबाजी भी की गयी. हालांकि निर्वाचन पदाधिकारी ने दोनों गुट के नेताओं व समर्थकों को समझाने की कोशिश भी की. महमूद ने बताया कि तीन दिन के लिए चुनाव स्थगित किया गया है. वह प्रदेश नेतृत्व को इससे अवगत करायेंगे. अगले तीन दिन में चुनाव संपन्न करा लिया जायेगा.
वहीं पार्टी के जिला प्रवक्ता शिवशंकर शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि महमूद के साथ प्रदेश, जिला प्रतिनिधियों के अलावा प्रखंड अध्यक्षों की बैठक हुई.
उक्त बैठक में निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की. इसमें जिले के सभी 144 जिला प्रतिनिधि मौजूद थे. सर्वसम्मति से विमल शुक्ला को पुन: अध्यक्ष चुन लिया गया. तत्पश्चात रीगा विधायक एवं इनके क्षेत्र के समर्थकों ने जिला प्रतिनिधियों पर आपत्ति किया.
इसके मद्देनजर डीआरओ ने आपत्तियों पर छानबीन के लिए रिजल्ट तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया. 15 सितंबर को परिणाम की घोषणा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement