सीतामढ़ी/पुपरी : 24 घंटे के अंदर जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना में एक महिला व एक युवक की मौत हो गयी. पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के भूपभैरो चांदनी चौक स्थित फोरलेन के समीप की हैं.
Advertisement
हादसे में महिला व युवक की मौत
सीतामढ़ी/पुपरी : 24 घंटे के अंदर जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना में एक महिला व एक युवक की मौत हो गयी. पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के भूपभैरो चांदनी चौक स्थित फोरलेन के समीप की हैं. रविवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही […]
रविवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान डुमरा थाना के परसौनी गांव निवासी रामप्रवेश पासवान के 23 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र पासवान के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा मेहसौल ओपी पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया.
इस संबंध में मृतक के चाचा संजय पासवान ने प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है. बताया है कि मृतक अपनी हीरो सीडी डिलक्स बाइक पर सवार होकर जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ठोकर मारते हुए निकल भागा. तेज आवाज पर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच कर खून से लथपथ युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाना चाहा, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. पुलिस ने मृतक की बाइक की डिक्की से आठ पाउच नेपाली सौंफी शराब भी बरामद किया है. इससे यह आशंका है कि उक्त व्यक्ति शराब का कारोबार करता था. शैलेंद्र की मृत्यु से घर में कोहराम मचा है. पिता व मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुपरी में पिकअप की ठोकर से महिला की मौत: थाना क्षेत्र के पुपरी -बेनीपट्टी मुख्य पथ में झझिहट चौक के समीप सोमवार की अहले सुबह पिकअप भान संख्या बीआर -06 जीबी /6595 की ठोकर से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
जख्मी महिला जिले के बाजपट्टी प्रखंड के पिपराढ़ी पंचायत अंर्तगत फरूआ भवानी गांव निवासी स्व राजेंद्र साह की 60 वर्षीय पत्नी सुकमरिया देवी को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में सुकमरिया देवी की मौत हो गयी.
बताया गया कि सुकमरिया देवी की पुत्री की शादी झझिहट गांव निवासी गणेशी साह के पुत्र अरुण साह से है. वह किसी कार्य से अपनी पुत्री के घर झझिहट आयी हुई थी. सोमवार की अहले सुबह वह अपनी पुत्री के साथ शौच के लिए जा रही थी. इसी क्रम में मधुबनी की ओर से आ रही पिकअप वैन के चालक ने सड़क किनारे बने घरों में धक्का मारते हुए सुकमरिया देवी को अपने चपेट में ले लिया. जिससे लोगों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. इसी बीच मौके का लाभ उठा पिकअप वैन लेकर चालक भाग खड़ा हुआ.
घटना से आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने शव को बीच सड़क पर रखकर यातायात को बाधित कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही सीओ लवकेश कुमार, थानाध्यक्ष कपूरनाथ शर्मा व अवर निरीक्षक बबन प्रधान ने सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement