27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

74 एचएम के वेतन और मानदेय से कटौती का आदेश

डुमरा : सरकारी विद्यालयों में संचालित महत्वाकांक्षी योजना मध्याह्न भोजन योजना के संचालन में अनियमितता बरतने वाले 74 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध 19 लाख रुपये बतौर अधिरोपित अर्थदंड की राशि बकाया है. उक्त राशि की प्राप्ति को लेकर एमडीएम के डीपीओ ने स्थापना प्रशाखा के डीपीओ को पत्र भेजकर संबंधित प्रधान के वेतन व […]

डुमरा : सरकारी विद्यालयों में संचालित महत्वाकांक्षी योजना मध्याह्न भोजन योजना के संचालन में अनियमितता बरतने वाले 74 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध 19 लाख रुपये बतौर अधिरोपित अर्थदंड की राशि बकाया है.

उक्त राशि की प्राप्ति को लेकर एमडीएम के डीपीओ ने स्थापना प्रशाखा के डीपीओ को पत्र भेजकर संबंधित प्रधान के वेतन व मानदेय से कटौती कराने को लेकर पत्र भेजा है. बताते चले कि वर्ष 2014 से मई 2017 तक कुल 131 विद्यालयों पर 4702733 रुपये अर्थदंड अधिरोपित किया गया था.
इसमें 31 विद्यालयों से 1045096 रुपये वसूल की गयी. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से 26 विद्यालयों के अर्थदंड की राशि 1349683 रुपये निरस्त कर दी गयी है.
किस विद्यालय पर कितना बकाया : विभागीय प्रतिवेदन के अनुसार परसौनी प्रखंड के एमएस परशुरामपुर पर 154797 रुपये तो सुप्पी प्रखंड के एमएस ससौला बालक पर 46039 रुपये अधिरोपित किये गये है. इसी तरह सोनबरसा के पीएस संग्रामपुर पर 38753 रुपये, मेजरगंज के पीएस पचहरवा पर 7660 रुपये, चनकी पर 6424 रुपये,
मुसहर टोला भोकरनहा पर 7119 रुपये, बनौधिया टोला पर 19564, भोकरनहा पर 5437 व पचहरवा पर 4484 रुपये, परिहार प्रखंड के पीएस अमुआ पर 8157, धनहा तिवारी टोल पर 5532, घाघरा बाजार पश्चिमी टोल पर 8278, एमएस खैरवा पर 28563, बेला मच्छपकौनी पर 32577, रमनैयका पर 26733, सिसौतिया पर 11418 व मझौरा पर 24431 रुपये बकाया है.
बथनाहा प्रखंड के एमएस दिग्घी पर 10653, टंडसपुर पर 23745, विष्णुपुर कमलदह पर 67668, पीएस झंडारैन कमलदह पर 9328, बसबिट्टी पर 5683, विष्णुपुर पितांबर पर 9514, रीगा प्रखंड के पीएस वीरता टोला पर 15478, मारड़ दक्षिणी टोला पर 4077, पिपराही उर्दू पर 14687, रामनगर वीरता पर 41594, उफरौलिया टोला पर 8969, एमएस गोरहा हिंदी
पर 26942, उफरौलिया गणु पर 19454, बेला पर 74727, पकड़ी रेवासी पर 93096, बोखड़ा प्रखंड के एमएस बोखड़ा हरिजन पर 37348, उखड़ा पर 28311, चोरौत प्रखंड के पीएस मुसहरी टोल पर 5127, डुमरा प्रखंड के पीएस दरवेसी राय का टोला पर 3645, अल्पसंख्यक टोला विशुनपुर पर 4372, सीरा पर 7680, नानपुर प्रडंड के पीएस लक्ष्मीपुर पर 13035, कोयली बाजार पर 6795, कोयली पाठक टोल पर 11429, एमएस बेला शांति कुटिर पर 71871 रुपये बकाया है.
इसी तरह पुपरी प्रखंड के पीएस मधुवनी पर 7413, बिरौली दक्षिणी टोला 11243, एमएस कुशैल पर 25089, हरिहरपुर पर 21387, पुरा पर 33890, रून्नीसैदपुर प्रखंड के पीएस गोट प्रेमनगर पर 7143, सुड़ी टोला पर 4404, पूर्वी टोला प्रेमनगर पर 5977, बसतपुर वार्ड आठ पर 12293, बाघी टोला गौसनगर पर 14332, एमएस टोला बहोरी कन्या पर 17292, थुम्मा कन्या पर 17833, कोरलहिया पर 10422, हनुमान नगर पर 13760, दशई बालक पर 14310, बहिलवारा टोला पर 14310, गयघट बालक पर 27491, सुरसंड प्रखंड के पीएस रघुनीपट्टी पर 4971, मकतब परसा पर 56691, बघारी वार्ड 13 पर 51459, कड़वाना गोट पर 60340, एमएस सुंदरपुर 28287, सुरसंड हिंदी पर 17232, बाजपट्टी प्रखंड के एमएस हरपुरवा गोट पर 17863, बाचोपट्टी नरहा पर 33414, मधुवन गोट पर 163916, पीएस पुपरहर मुखिया टोल पर 7343 एवं बेलसंड प्रखंड के पीएस बेलसंड वार्ड आठ पर 3868 रुपये बकाया है.
एमडीएम के लिए किसी निधि का कर सकते उपयोग: विद्यालय संचालित दिवस में किसी भी दिन विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बाधित नहीं रहेगा. विद्यालय में मध्याह्न भोजन जारी रखने के लिए विद्यालय में उपलब्ध किसी भी निधि का उपयोग प्रधानाध्यापक कर सकते है. एमडीएम के निधि प्राप्त होते ही तत्काल विद्यालय के खाते में उपयोग की गयी धन राशि की प्रतिपूर्ति कर सकेंगे. इसको लेकर एमडीएम के निदेशक न डीपीओ को पत्र भेजकर विस्तृत दिशा निर्देश दिया है.
उन्होंने स्पष्ट कहा हैं कि खाद्यान्न, राशि व रसोईया के आभाव में विद्यालय में एक भी दिन एमडीएम बाधित नहीं होनी चाहिए. यदि एमडीएम बाधित होती हैं तो शीघ्र एमडीएम चालू कराते हुए दोषी कर्मी व प्रधान पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा एमडीएम अन्य कारण से बंद होता हैं तो डीइओ व डीपीओ इसका समाधान निकाल एमडीएम संचालित करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें