28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में बंद रहा सोनबरसा बाजार

एएसपी ऑपरेशन, डीएसपी सदर व थानाध्यक्ष के आश्वासन पर माने लोग रविवार को गांव में अंतिम संस्कार शनिवार की शाम अपराधियों ने चांदनी चौक के पास गोली मार कर दी थी मुक्का की हत्या सोनबरसा : सोनबरसा बाजार निवासी शातिर मुकेश कुमार उर्फ मुक्का की निर्मम हत्या के विरोध में रविवार को पूरा सोनबरसा बंद […]

एएसपी ऑपरेशन, डीएसपी सदर व थानाध्यक्ष के आश्वासन पर माने लोग

रविवार को गांव में अंतिम संस्कार

शनिवार की शाम अपराधियों ने चांदनी चौक के पास गोली मार

कर दी थी मुक्का की हत्या

सोनबरसा : सोनबरसा बाजार निवासी शातिर मुकेश कुमार उर्फ मुक्का की निर्मम हत्या के विरोध में रविवार को पूरा सोनबरसा बंद रहा. व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर विरोध जताया. हालांकि इसके पूर्व शनिवार की पूरी रात सोनबरसा का इलाका आक्रोश की आग में जलता रहा.

एएसपी अभियान संदीप कुमार नीरज, डीएसपी सदर डॉ कुमार वीर धीरेंद्र व थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान के अलावा आधा दर्जन थानों की पुलिस ने स्थिति संभाली. एएसपी व डीएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को कब्जे में लेकर रात 11 बजे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. रविवार को गांव स्थित श्मशान घाट पर मुक्का का अंतिम संस्कार किया गया. मृतक के सबसे छोटे भाई छोटे कुमार ने मुखाग्नि दी. घटना के बाद इलाके में आक्रोश बरकरार है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में अवर निरीक्षक मनोरंजन कुमार,अनिल कुमार भगत, सहायक अवर निरीक्षक हीरा कांत ईश्वर पुलिस व सैप की टीम लगातार फ्लैग मार्च कर रहीं है.

वहीं चप्पे-चप्पे पर सशसत्र बल तैनात है. जबकी लोग मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दे रहे है. इसी बीच रविवार को मृतक के बड़े भाई उमेश महतो के बयान पर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें सोनबरसा निवासी स्व गणेश महतो के पुत्र पूर्व मुखिया संजय कुमार महतो, उसके छोटे भाई अजय महतो, अजय महतो की पत्नी, अवध महतो के पुत्र प्रमोद कुमार महतो, दोस्तिया निवासी मनोज पासवान व कन्हौली थाना क्षेत्र के खाप गांव निवासी मोहन महतो के अलावा पांच अज्ञात को आरोपित किया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया हैं कि मुकेश कुमार उर्फ मुक्का ने सोनबरसा बाजार में ठेकेदारी का काम करता था. ठेकेदारी के काम से वह अपने घर से निकला था. शाम तकरीबन पांच बजे सोनबरसा चांदनी चौक के समीप पूर्व मुखिया कमल देव महतो के घर के सामने चार बदमाशों ने पीछे से घेर कर मुक्का को गोलियों से भून दिया. घटना के बाद बदमाश भाग निले. इलाज के लिए सीतामढ़ी ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.

क्या है मामला : सोनबरसा चांदनी चौक के पास अपाचे बाइक पर सवार अपराधियों ने शनिवार की शाम तकरीबन पांच बजे सोनबरसा बाजार निवासी शातिर मुकेश कुमार उर्फ मुक्का को गोलियों से भून दिया.

घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब सोनबरसा बाजार निवासी स्व चंदेश्वर महतो का पुत्र मुकेश कुमार उर्फ मुक्का अपनी बाइक पर सवार होकर सोनबरसा बाजार की तरफ जा रहा था. अपराधियों ने बड़ी बेरमी से मुक्का के सीने में 8 गोली उतार दी थी.

घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले थे. स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में मुक्का को इलाज के लिए सोनबरसा पीएचसी में भरती कराया, जहां से उसे सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. परिजन उसे लेकर सीतामढ़ी आ हीं रहे थे की रास्ते में उसकी मौत हो गयी थी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली का नौ खोखा बरामद किया था.

मुक्का की हत्या की खबर सोनबरसा में जंगल के आग की तरह फैली. अफरातफरी के बीच तमाम बाजार व दुकान बंद हो गए. शव पहुंचने के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देश पर सोनबरसा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान के अलावा बथनाहा ,परिहार, सहियारा, मेजरंगज व कन्हौली थानाध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित करने में लग गए.

लोगों ने पूर्व मुखिया संजय कुमार महतो के घर के सामने शव रख आक्रोश जताना शुरू कर दिया. देर रात एएसपी अभियान संदीप कुमार नीरज व डीएसपी सदर डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. वहीं कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. वहीं परिजन को शव सौंपा. जबकी रविवार को थाने में मामला दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें