सोनबरसा : जिस मुकेश कुमार उर्फ मुक्का के नाम से सोनबरसा हीं नहीं सीमांचल के लोग थर्राते थे, शनिवार को उसी मुक्का के खून से सोनबरसा की धरती लाल हो गयी. मुक्का जब तक जरायम की दुनिया में सक्रिय रहा, इलाके में आतंक का पर्याय बना रहा. लेकिन जेल से निकलने के बाद जब उसने जरायम की दुनिया छोड़, अपराध जगत से नाता तोड़ समाज सेवा की राह पकड़ी तो समाज के कतिपय लोग उसके दुश्मन बन गये. परिणति स्वरूप शनिवार को बदमाशों ने सोनबरसा प्रखंड मुख्यालय के चांदनी चौक के पास बर्बरता से भून दिया.
इसके साथ हीं इलाके में आक्रोश फूट गया. बदमाशों ने एक के बाद एक कर नौ गोलिया दागी. जिसमें आठ गोली मुक्का के सीने को चीर गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी गोली का नौ खोखा बरामद किया है. मुक्का की हत्या के बाद इलाके में आक्रोश है. बाजार व दुकान बंद कर लोग सड़क पर है. स्थिति विस्फोटक बनी हुई है. यहीं वजह है कि एएसपी ऑपरेशन संदीप कुमार नीरज व डीएसपी सदर डॉ कुमार वीर धीरेंद्र समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस व बड़ी संख्या में सशस्त्र बल सोनबरसा में कैंप कर रहे है.