12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुक्का के नाम से थर्राता था सीमांचल

सोनबरसा : जिस मुकेश कुमार उर्फ मुक्का के नाम से सोनबरसा हीं नहीं सीमांचल के लोग थर्राते थे, शनिवार को उसी मुक्का के खून से सोनबरसा की धरती लाल हो गयी. मुक्का जब तक जरायम की दुनिया में सक्रिय रहा, इलाके में आतंक का पर्याय बना रहा. लेकिन जेल से निकलने के बाद जब उसने […]

सोनबरसा : जिस मुकेश कुमार उर्फ मुक्का के नाम से सोनबरसा हीं नहीं सीमांचल के लोग थर्राते थे, शनिवार को उसी मुक्का के खून से सोनबरसा की धरती लाल हो गयी. मुक्का जब तक जरायम की दुनिया में सक्रिय रहा, इलाके में आतंक का पर्याय बना रहा. लेकिन जेल से निकलने के बाद जब उसने जरायम की दुनिया छोड़, अपराध जगत से नाता तोड़ समाज सेवा की राह पकड़ी तो समाज के कतिपय लोग उसके दुश्मन बन गये. परिणति स्वरूप शनिवार को बदमाशों ने सोनबरसा प्रखंड मुख्यालय के चांदनी चौक के पास बर्बरता से भून दिया.

इसके साथ हीं इलाके में आक्रोश फूट गया. बदमाशों ने एक के बाद एक कर नौ गोलिया दागी. जिसमें आठ गोली मुक्का के सीने को चीर गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी गोली का नौ खोखा बरामद किया है. मुक्का की हत्या के बाद इलाके में आक्रोश है. बाजार व दुकान बंद कर लोग सड़क पर है. स्थिति विस्फोटक बनी हुई है. यहीं वजह है कि एएसपी ऑपरेशन संदीप कुमार नीरज व डीएसपी सदर डॉ कुमार वीर धीरेंद्र समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस व बड़ी संख्या में सशस्त्र बल सोनबरसा में कैंप कर रहे है.

इलाज के लिए सीतामढ़ी ले जाने के क्रम में रास्ते में हुई मौत
बदमाशों ने मुक्का के सीने में उतार दी आठ गोलियां
मुक्का की निर्मम हत्या के बाद इलाके में आक्रोश
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ सोनबरसा
हत्यारों का पता लगाने में जुटी पुलिस
अपराधियों के साथ अदावत व वर्चस्व की लड़ाई में हत्या का शक
पूर्व मुखिया संजय महतो पर लग रहा हत्या कराने का आरोप
पूर्व मुखिया के घर के सामने शव रख लोगों ने जताया आक्रोश
एसएपी ऑपरेशन व एसडीपीओ सदर समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस कर रहीं कैंप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें