24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सीतामढ़ी में 5 जगहों पर बागमती का निर्माणाधीन तटबंध 5 टूटा, हाहाकार

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी जिले से बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक बागमती नदी पर बने तटबंधों के दोबारा टूटने की खबर है. बताया जा रहा है कि बागमती का तटबंध पांच जगहों पर दोबारा टूट गया है. तटबंध का प्रोजेक्ट तीन हजार चार करोड़ रुपये का है. सभी तटबंध दोबारा निर्माणाधीन […]

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी जिले से बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक बागमती नदी पर बने तटबंधों के दोबारा टूटने की खबर है. बताया जा रहा है कि बागमती का तटबंध पांच जगहों पर दोबारा टूट गया है. तटबंध का प्रोजेक्ट तीन हजार चार करोड़ रुपये का है. सभी तटबंध दोबारा निर्माणाधीन थे. उनके टूट जाने से काफी क्षति हुई है, वहीं इलाके में दोबारा बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बागमती का तटबंध बैरगनिया, पुपरी और रून्नीसैदपुर में टूटा है. स्थिति पर अभियंताओं की नजर बनी हुई है.

इससे पूर्व भी जिले में बागमती व अधवारा समूह की नदियों ने कोहराम मचायाथा. बीते 15 अगस्त को बागमती, लखनदेई व अधवारा समूह की नदियों के सात स्थानों पर तटबंध टूट गये थे. इससे हजारों गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया था. जबकि लाखों की आबादी प्रभावित हुई थी. हजारों हेक्टेयर खेत में लगी फसल के साथ करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था. रून्नीसैदपुर के भादा गांव में बागमती नदी का तटबंध टूट गया था. जबकि, बथनाहा के खोपराहा, बखरी व धुमहा में तीन स्थानों पर लखनदेई नदी का बांध टूट गया था.

यह भी पढ़ें-
बिहार : लखीसराय में नक्सलियों ने की युवक की गोली मारकर हत्या, मुखबिरी का लगाया आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें