बैरगनिया : नगर पंचायत के वार्ड एक सिंदुरिया गांव स्थित बागमती नदी बांध के पास मंगलवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के ढ़ाका थाना के पड़री गांव निवासी स्व औतार महतो के पुत्र जगदीश महतो 60 वर्ष के रूप में की गयी है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है.
प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी सुहागन देवी के आवेदन पर थाने में यूडी केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आयेगा. ग्रामीणों के अनुसार मृतक जगदीश महतो सिंदुरिया गांव में भी रहता था. यहां भी उसकी जमीन है. माना जा रहा है कि पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गयी है.