Advertisement
शराब पीकर हंगामा करते पैंथर मोबाइल का जवान पकड़ाया
सीतामढ़ी . एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने अमघट्टा रोड स्थित राजीव गैस एजेंसी के समीप शराब पीकर हल्ला कर रहे पैंथर मोबाइल के एक सिपाही शिव कुमार सिंह उर्फ शिबू को अनिल मंडल के साथ गिरफ्तार किया है. अनिल मंडल, नगर थाना क्षेत्र के तलखापुर उर्फ बड़ी बाजार निवासी […]
सीतामढ़ी . एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने अमघट्टा रोड स्थित राजीव गैस एजेंसी के समीप शराब पीकर हल्ला कर रहे पैंथर मोबाइल के एक सिपाही शिव कुमार सिंह उर्फ शिबू को अनिल मंडल के साथ गिरफ्तार किया है. अनिल मंडल, नगर थाना क्षेत्र के तलखापुर उर्फ बड़ी बाजार निवासी अरुण मंडल का पुत्र है. वहीं पैंथर मोबाइल का सिपाही शिव नारायण सिंह, मेहसौल ओपी में पदस्थापित है.
क्या है मामला .बताया गया कि घटना की रात सिपाही शिव कुमार सिंह अपने एक साथी अनिल मंडल के साथ दो मोटरसाइकिलों पर अलग-अलग सवार होकर गैस एजेंसी के पास हंगामा कर रहा था.
आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गये. हंगामा करने से मना करने पर दोनों ग्रामीणों से उलझ गये, तब दोनों को बंधक बना कर एसपी हरि प्रसाथ एस को सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने सहायक दारोगा अशोक कुमार दास के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को पहले डुमरा थाना पर लाकर ब्रेथेलाइजर से शराब पीने की पुष्टि होने पर सदर अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया गया. दारोगा श्री दास के बयान पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है.
क्या कहते हैं नगर थानाध्यक्ष
नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि शराब पीने की पुष्टि होने के बाद सिपाही शिव कुमार सिंह को जेल भेजा गया हैं. कार्यशैली को देखते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया गया हैं. विभागीय कार्रवाई भी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement