Advertisement
बाढ़ से बर्बादी का दिखने लगा मंजर
सैलाब का सितम. 15 दिन बाद भी कम नहीं हुई बाढ़ पीड़ितों की परेशानी अब भी बाढ़ के पानी में घिरे हैं लोग 15 दिन बाद भी बैरगनिया का रेल व सड़क संपर्क भंग आज से खुलेंगे सरकारी स्कूल टापू में तब्दील हुए रुन्नीसैदपुर के कई गांव सीतामढ़ी : 15 दिन बाद भी जिले में […]
सैलाब का सितम. 15 दिन बाद भी कम नहीं हुई बाढ़ पीड़ितों की परेशानी
अब भी बाढ़ के पानी में घिरे हैं लोग
15 दिन बाद भी बैरगनिया का रेल व सड़क संपर्क भंग
आज से खुलेंगे सरकारी स्कूल
टापू में तब्दील हुए रुन्नीसैदपुर के कई गांव
सीतामढ़ी : 15 दिन बाद भी जिले में बाढ़ की त्रासदी के निशान बरकरार है. नदियों के जलस्तर में कमी के बावजूद जिले में सैलाब का सितम जारी है. अब भी गांव, गली, चौक, चौराहा, बाजार व शहर बाढ़ के पानी में डूबे हुए है.
गांवों में लोगों के घरों में पानी ने स्थायी जगह बना लिया है. खेतों में लगी फसलें बह गयी है. सड़कें टूट गयी है और पुल ध्वस्त हो गये है. बिजली व संचार सेवा का बुरा हाल है. जर्रे-जर्रे में तबाही का निशान दिख रहे है. वहीं लोगों की जिंदगी बदरंग हो गयी है.
अब भी लोग घर छोड़ कर बच्चों व मवेशी के साथ हाइवे, पुल, बांध व रेलवे ट्रैक पर विस्थापित जिंदगी जीने को विवश है. वहीं दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोग अब भी राहत के इंतजार में है. बेबसी के बीच जीने को मजबूर सैकड़ों परिवारों के लोगों के लिए जिंदगी बोझ बन गयी है. जिले में बाढ़ के बाद अब महामारी फैलने लगा है. बाढ़ के चलते बेलसंड व बैरगनिया में डायरिया का कहर तेज हो गया है. रविवार को जिले में डूबने से दो की मौत हो गयी है.मृतकों में बेलसंड थाना के मौलानगर निवासी नीलू कुमारी व बाजपट्टी प्रखंड के बर्री फुलवरिया पंचायत के बसौल गांव निवासी मो शमसाद के पुत्र मो फैजान (12 वर्ष) शामिल है.
इधर, प्रशासनिक स्तर पर राहत, बचाव व निर्माण का कार्य जारी है. रविवार को डीएम राजीव रौशन ने जिले के कई प्रखंडों का दौरा कर स्थितियों का जायजा लिया. डीएम ने सोमवार से सभी स्कूलों को पूर्ववत खोलने का आदेश दिया है. डीएम ने 2 सितंबर तक स्थिति पूरी तरह बदलने की बात कहीं है.
चोरौत में धंसा बीआरसी का फर्श : चोरौत़ बाढ़ के चलते प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी का फर्स रविवार को अचानक धंस गया. इसके साथ हीं बीआरसी के निर्माण की गुणवत्ता की पोल खुल गयी. बीआरसी में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत वितरण को लेकर पैकेट बनाने का काम चल रहा है. रविवार को पैकेटिंग का काम चल हीं रहा था की, फर्स धंसना शुरु हो गया. फर्स धंसते देख पैकिंग कर रही सेविकाओं में भगदड़ मच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement