27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़का में बागमती के तटबंध में कटाव जारी

रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर में रविवार को भी बागमती नदी खतरे के निशान के उपर बहती रहीं. वहीं इब्राहिमपुर व खड़का में बागमती नदी के तटबंध में कटाव जारी रहा. जबकी प्रखंड के प्रेमनगर, धनुषी, मानिकचौक उत्तरी, दक्षिणी व पश्चिमी पंचायत, बहिलवारा उर्फ गाढ़ा, थुम्मा, मोरसंड, बेलाही नीलकंठ, महिसार, देवना बुजुर्ग, गंगवारा बुजुर्ग व टिकौली पंचायतों […]

रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर में रविवार को भी बागमती नदी खतरे के निशान के उपर बहती रहीं. वहीं इब्राहिमपुर व खड़का में बागमती नदी के तटबंध में कटाव जारी रहा. जबकी प्रखंड के प्रेमनगर, धनुषी, मानिकचौक उत्तरी, दक्षिणी व पश्चिमी पंचायत, बहिलवारा उर्फ गाढ़ा, थुम्मा, मोरसंड, बेलाही नीलकंठ, महिसार, देवना बुजुर्ग, गंगवारा बुजुर्ग व टिकौली पंचायतों में लखनदेई नदी का पानी बरकरार है. बेलाही नीलकंठ वार्ड दो, बैठा टोला, धोबी टोला, भादाडीह व पटेर का इलाका चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर गया है. ओलीपुर, बिलंदपुर व गुरदौस पंचायत में बुढ़ी गंडक नदी का कहर जारी है. हजारों की आबादी एनएच 77 के किनारे शरण लिये हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें