28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलकताजपुर गांव के लोग राहत के इंतजार में

बागमती के जलस्तर में उतार-चढ़ाव से जिंदगी हुई तबाह रून्नीसैदपुर : 14 अगस्त को बागमती तटबंध टूटने के बाद घर से बेघर हुए तिलकताजपुर पंचायत के लोग बाढ़ राहत के इंतजार में टकटकी लगाये बैठे हैं. आशा भरी नजर अब निराशा में बदलती जा रही है. जिंदगी को पटरी पर लाने की जद्दोजहद की चिंता […]

बागमती के जलस्तर में उतार-चढ़ाव से जिंदगी हुई तबाह
रून्नीसैदपुर : 14 अगस्त को बागमती तटबंध टूटने के बाद घर से बेघर हुए तिलकताजपुर पंचायत के लोग बाढ़ राहत के इंतजार में टकटकी लगाये बैठे हैं. आशा भरी नजर अब निराशा में बदलती जा रही है. जिंदगी को पटरी पर लाने की जद्दोजहद की चिंता अब उनके चेहरे पर स्पष्टतौर पर देखने को मिल रही हैं. दो जून की रोटी अब जुटाने में पसीने छूट रहे हैं.
बच्चों को भूखा देख मां का कलेजा फट रहा हैं. बागमती नदी के उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहने से बाढ़ पीड़ितों की जिंदगी दिन-ब-दिन बदरंग होती जा रही हैं. चर्चा है कि बाढ़ को लेकर सर्वेक्षणकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर तिलकताजपुर पंचायत में जाने से सरकारी कर्मी कतरा रहे है. जिस कारण अब तक बाढ़ राहत का वितरण नही हो पा रहा हैं.
एक पॉलीथिन तक का वितरण नहीं : दो सप्ताह से बागमती के बाढ़ का कहर झेल रहे तिलकताजपुर गांव के लोगों निवासियों को आज तक महज एक पोलीथीन शीट भी नहीं मिल सका है. बागमती तटबंध पर शरण लिये तिलकताजपुर के बाढ़ पीड़ित नदी के जलस्तर में कमी होने के बाद धीरे-धीरे अपने घरों को लौटने लगे हैं. हालांकि बागमती के जलस्तर में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है. दर्जनों परिवारों का घर बाढ़ में धराशायी हो चुका है.
इनमें रमेश बैठा, सुरेन्द्र मांझी, नागेश्वर दास, राजदेव साह, चुन्नु मंडल, निर्मला देवी, प्रमोद पासवान, विपिन कुमार, सीताराम साह, महाशंकर झा, प्रेम सिंह, मोहन मांझी, नथुनी सहनी, मुसमात रामपड़ी देवी व रामप्रवेश महतो समेत अन्य का घर शामिल है. बाढ़ के कारण ग्रामीण सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं.
हालांकि वार्ड संख्या-13 व 14 के निवासियों द्वारा आवागमन की सुविधा के मद्देनजर जनसहयोग से क्षतिग्रस्त सड़क पर चचरी पुल का निर्माण कराया गया है. घर पहुंचने के बाद बाढ़ पीड़ित घर को टूटा देख कर अपने आप को पूरी तरह टूटा महसूस करने लगे. सीताराम साह व निर्मला देवी ने बताया किसी तरह मेहनत-मजदूरी कर दो जून की रोटी का जुगाड़ करते हैं, अब ऐसे में टूटे घर को कैसे खड़ा करे, समझ में नही आ रहा.
तटबंध के कटाव से भरथी के लोग भयभीत : इसी पंचायत के बागमती तटबंध के अंदर बसे वार्ड संख्या-8 भरथी गांव के निवासी बागमती के कटाव से भयभीत हैं. ग्रामीण दिग्विजय सिंह के अनुसार आज तक प्रशासन की ओर से किसी तरह के राहत का वितरण नही किया गया है.
एक नाव तक उपलब्ध नही करायी गई है. केला के थम को नाव बनाकर उसी के सहारे ग्रामीण पशु का चारा व अन्य सामान लाने हेतु एक जगह से दूसरे जगहो पर आ-जा रहे हैं. तटबंध के कटाव से बजरंगी सिंह समेत कुछ लोगों का घर नदी में विलीन हो चुका है. वहीं दुर्गानंदन सिंह समेत कई लोगों के घरों को धाराशायी होने का खतरा मंडराता दिख रहा है. तिलकताजपुर गांव निवासी समाजसेवी दिलीप कुमार व रामसंजीवन सिंह के अनुसार प्रशासन द्वारा इस पंचायत के बाढ़ पीड़ित परिवारों का अभी तक सर्वेक्षण नही कराया गया है.
यह सवाल पूछने पर सीओ राणा कुलवीर बहादुर सिंह ने बताया कि तिलकताजपुर पंचायत भी बाढ़ग्रस्त पंचायतों की सूची में शामिल है. सर्वेक्षण हेतु विगत 18 अगस्त को ही सर्वेक्षणकर्ताओं की टीम पंचायत में गई थी, किंतु ग्रामीणों द्वारा टीम के साथ दुर्व्यवहार किये जाने के कारण सर्वेक्षण कार्य स्थगित हैं. वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद तिलकताजपुर पंचायत का सर्वेक्षण कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें