मृतक के मामा ने थाने में दर्ज
कराया यूडी केस
शराब पीने से मौत का खुलासा
बैरगनिया : बैरगनिया थाना क्षेत्र के पचटकीयदु गांव में एक युवक की हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया. शव मिलते हीं इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना के चिरैया निवासी 35 वर्षीय संजय महतो के रूप में की गयी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजन को शव सौंप दिया है.
वहीं मृतक के मामा बीरकेश्वर महतो द्वारा थाने में यूडी केस दर्ज कराया गया है. जिसमें शराब पीने से मौत की पुष्टि की है. वहीं पचटकी यदु पंचायत के मुखिया हरदेव नारायण साह ने भी संजय महतो की मौत की वजह नेपाली शराब पीना बताया है. स्थानीय लोगों के अनुसार संजय महतो पचटकी यदु गांव स्थित अपने मामा के घर रहता था.
रविवार की सुबह पचटकी यदु गांव में सड़क के किनारे उसका शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बहरहाल यह हत्या है या आत्म हत्या इस पर सवाल बरकार है. बैरगनिया पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहीं है. वैसे मृतक के मामा ने बताया की शनिवार की शाम संजय महतो पांच सौ रुपये लेकर सीमापार नेपाल के गौर शहर गया था. वहां उसने जमकर सौफी शराब पी. लौटने के क्रम में वह गांव के उमेश राय के फुलवारी में बेहोश होकर गिर गया.
ग्रामीणों ने बेहोश संजय को होश में लाने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर में उसने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने मृतक संजय साह के शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का चोट आदि का निशान नहीं है. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल मृतक के मामा के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है.