सीतामढ़ी : गुरुवार को हुई बारिश के बाद नदियों के जलस्तर में हल्की वृद्धि हुई है. गुरूवार को बागमती नदी कटौझा में व अधवारा नदी सुंदरपुर में खतरे के निशान से उपर बहती रहीं. बागमती नदी का कटौझा में जलस्तर 54.61 सेमी रिकॉर्ड किया गया, जो खतरे के निशान से 88 सेमी अधिक है. वहीं अधवारा नदी खतरे के निशान से 30 सेमी उपर बहती रहीं.
इसका जलस्तर 62.00 सेमी रिकॉर्ड किया गया. जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार बागमती नदी का जलस्तर ढेंग घाट पर 69.08 सेमी, सोनाखान में 68.29 सेमी, डुब्बा घाट में 61.00 सेमी व चंदौली में जलस्तर 58.05 सेमी दर्ज किया गया. झीम नदी का जलस्तर सोनबरसा में 80.30 सेमी, अधवारा नदी का पुपरी में 54.50 व लाल बकेया नदी का गोआवाड़ी में जलस्तर 70.55 सेमी रिकॉर्ड किया गया.