33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शातिर राकेश दास के दो शूटर आर्म्स के साथ गिरफ्तार

सीतामढ़ी/बथनाहा : बथनाहा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुपैना गांव की एक महिला की हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए जेल में बंद कुख्यात अपराधी राकेश दास के दो शूटरों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार शूटरों की पहचान बेला थाना क्षेत्र के रउआही गांव निवासी रामबालक पासवान […]

सीतामढ़ी/बथनाहा : बथनाहा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुपैना गांव की एक महिला की हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए जेल में बंद कुख्यात अपराधी राकेश दास के दो शूटरों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार शूटरों की पहचान बेला थाना क्षेत्र के रउआही गांव निवासी रामबालक पासवान के पुत्र सरोज पासवान व कन्हौली थाना क्षेत्र के खोपराहा गांव निवासी प्रेमलाल महतो के पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में की गई है.

पुलिस ने सरोज पासवान के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया है, जबकी अर्जुन कुमार की जेब से एक कारतूस जब्त किया है. इसके अलावा पुलिस ने मौके से एक बजाज डिस्कवर बाइक नंबर बीआर10,डीएसी-138 को भी जब्त किया. जब्त बाइक लूट या चोरी के होने की आशंका है.
थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम वे सअनि सुनील कुमार दत्त व सशस्त्र बल के साथ संध्या गश्ती पर निकले थे. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रनौली चौक पर दो अपराधी संदिग्ध स्थिति में घूम रहा है और बाइक लूटने का प्रयास कर रहा है. सूचना के बाद पुलिस के मौके पर पहुंचते हीं दोनों अपराधी भागने लगे. जिसे सशस्त्र बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया.
राकेश दास के इशारे पर करनी थी महिला की हत्या : थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने स्वीकार किया कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी राकेश दास के इशारे पर सुपैना गांव निवासी बदरी सहनी की पत्नी की हत्या करने की योजना बनाकर दोनों बाइक से निकला था, लेकिन रास्ते में रनौली चौक के समीप बाइक में तकनीकी खराबी आ गई. इसके बाद दोनों मिलकर मंजिल तक पहुंचने के लिए यात्रियों से बाइक लूटने की योजना बनाई. एक यात्री से बाइक लूटने का नाकाम प्रयास भी किया. इसी बीच पुलिस जीप पहुंची और दोनों को अपने गिरफ्त में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पर आवश्यक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
सुपैना गांव में महिला की हत्या करने की थी योजना
पुलिस ने साजिश को किया नाकाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें