सीतामढ़ी : जिले में बाढ़ का पानी कम होने के बावजूद परेशानी बरकरार है. इसी बीच रून्नीसैदपुर के ओलीपुर व गुरुदह उर्फ गुरदौसनगर पंचायत में बूढ़ी गंडक नदी का पानी घुस गया है. इससे लोगों में अफरातफरी का माहौल है. उधर, रून्नीसैदपुर समेत कई इलाकों में अब भी गांव, खेत व खलिहान बाढ़ के पानी में डूबे पड़े हैं. बड़ी संख्या में लोग प्रशासनिक राहत शिविर, बांध व हाइवे पर शरण लिए हुए हैं.
Advertisement
बाढ़ का कहर जारी, रून्नीसैदपुर के नये इलाकों में घुसा पानी
सीतामढ़ी : जिले में बाढ़ का पानी कम होने के बावजूद परेशानी बरकरार है. इसी बीच रून्नीसैदपुर के ओलीपुर व गुरुदह उर्फ गुरदौसनगर पंचायत में बूढ़ी गंडक नदी का पानी घुस गया है. इससे लोगों में अफरातफरी का माहौल है. उधर, रून्नीसैदपुर समेत कई इलाकों में अब भी गांव, खेत व खलिहान बाढ़ के पानी […]
बाढ़ का कहर
प्रशासनिक स्तर पर राहत, बचाव व निर्माण का काम युद्धस्तर पर जारी है.
बेलसंड, बैरगनिया, बाजपट्टी, पुपरी, रीगा, सुरसंड, बथनाहा, मेजरगंज, सोनबरसा व परिहार में धीरे-धीरे पटरी पर जीवन लौट रहा है. इसी बीच बाढ़ के पानी में डूबने से बुधवार को दो बच्चियों समेत तीन की मौत हो गयी. मृतकों में रीगा थाना के रामपुर गंगौली निवासी विनोद महतो की पुत्री पूजा (12), नानपुर के अधगांव निवासी विजय राउत की पुत्री गुड़िया (3) व बथनाहा के रुपौली रुपहारा निवासी रामदयाल पासवान के पुत्र कृष्ण कुमार (14) शामिल हैं.
इधर, बाढ़ राहत को लेकर पीड़ितों का आक्रोश थम नहीं रहा है. रून्नीसैदपुर में जहां बाढ़ राहत को लेकर राकांपा के बैनरतले पूर्व मंत्री नवल किशोर शाही ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत की. वहीं माकपाइयों ने भी रून्नीसैदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरना दिया.
नानपुर प्रखंड के भदीयन पंचायत के बाढ़ पीड़ितों ने राहत की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. इधर, ढेंग में रेलवे ट्रैक के बाढ़ के पानी में बह जाने के कारण लगातार 11वें दिन भी ढेंग-रक्सौल के बीच ट्रेनों परिचालन बाधित रहा. वहीं, बैरगनिया का पूर्वी चंपारण जिले से सड़क संपर्क भी भंग रहा. इधर, सीतामढ़ी शहर के रीगा रोड, नया टोला व वार्ड एक समेत निचले इलाकों में बाढ़ का पानी बरकरार है.
बाढ़ के पानी में डूबने से दो बच्चियों समेत तीन की मौत
अब भी राहत शिविर तटबंध व हाइवे पर शरण लिए हैं लोग
राहत को लेकर राकांपा व भाकपा ने दिया धरना, अनशन पर बैठे पूर्व मंत्री
बैरगनिया का 11वें दिन भी रेल संपर्क भंग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement