25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रून्नीसैदपुर में बांध निर्माण में अनियमितता

रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर के इलाके में अब भी बाढ़ का असर बरकरार है. सोमवार की शाम से इलाके में बूढ़ी गंडक का पानी घुसने के बाद लोगों में दहशत है. अब भी लोग अपना घर छोड़ कर हाइवे पर शरण लिए हुए है. टूटे सड़क व बांध के निर्माण का काम जारी है. इसी बीच […]

रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर के इलाके में अब भी बाढ़ का असर बरकरार है. सोमवार की शाम से इलाके में बूढ़ी गंडक का पानी घुसने के बाद लोगों में दहशत है. अब भी लोग अपना घर छोड़ कर हाइवे पर शरण लिए हुए है. टूटे सड़क व बांध के निर्माण का काम जारी है. इसी बीच भादाडीह से खरका के बीच तटबंध मरम्मत में अनियमितता सामने आया है. इसको लेकर आक्रोश है. नियमत: बैग का डबल सिलाई करना है लेकिन जैसे-तैसे सिलाई कर बैग बनाया जा रहा है. एक बैग में 50 से 60 किलो लोकल सैंड डालना है लेकिन निर्माण में लगे मजदूर बांध के बगल से हीं मिट्टी काट कर बोरा में डाल रहे है.

एक एनसी (प्लास्टिक का जाली) में 25 बैग डालना है, जबकि 18 बैग ही डाला जा रहा है. बैग को एनसी को सिलसिलेवार ढंग से गिराना है, लेकिन जैसे-तैसे गिराया जा रहा है. जहां एनसी लगाया जा रहा है, वहां सरकारी कर्मी की तैनाती होनी है, लेकिन कोई सरकारी कर्मी मौके पर दिख नहीं रहा है. वर्तमान में दो कंपनी दीपशिखा व एचएसीएल कंपनी रून्नीसैदपुर के चार प्वाइंट पर काम कर रही है. भादाडीह से खड़का के बीच एक भी वाइव्रेटिंग रॉलर नहीं चलाया गया है. जबकी बांध के सतह पर वाइव्रेटिंग रॉलर का चलाना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें