आक्रोश. सदर के डॉक्टर व कर्मी पर लापरवाही का आरोप
Advertisement
महिला की मौत पर बवाल
आक्रोश. सदर के डॉक्टर व कर्मी पर लापरवाही का आरोप सीतामढ़ी : चिकित्सकों व कर्मियों की लापरवाही के चलते प्रसव के दौरान मंगलवार की सुबह सुरसंड थाना के कुम्मा निवासी अमित कुमार की पत्नी खुशी कुमारी (28 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना से नाराज मृतका के परिजनों ने जहां बवाल काटा, वहीं सदर अस्पताल […]
सीतामढ़ी : चिकित्सकों व कर्मियों की लापरवाही के चलते प्रसव के दौरान मंगलवार की सुबह सुरसंड थाना के कुम्मा निवासी अमित कुमार की पत्नी खुशी कुमारी (28 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना से नाराज मृतका के परिजनों ने जहां बवाल काटा, वहीं सदर अस्पताल में जम कर हंगामा किया. साथ हीं वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व ग्रामीण पहुंच गये और आक्रोश जताने लगे. इस दौरान परिजनों ने डीएम व नगर थानाध्यक्ष को सूचना दी. डीएम के निर्देश पर सीएस डॉ बिंदेश्वर शर्मा ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. सीएस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जहां महिला चिकित्सक डॉ दीपा सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया है, वहीं नर्स विनिता कुमारी को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच का आदेश दिया है.
वहीं घटना की बाबत मृतका के पति अमित कुमार के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें सदर अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ दीपा सिंह व नर्स विनिता कुमारी समेत अस्पताल प्रबंधन को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में चिकित्सक व इलाज में कोताही बरतने व मरीज को भरती करने के बाद से चिकित्सक व नर्स के गायब होने के चलते महिला की मौत का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला : सुरसंड थाना के कुम्मा निवासी अमित कुमार की पत्नी खुशी कुमारी (28 वर्ष) को सोमवार को अपराह्न तीन बजे प्रसव के लिए सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में भरती कराया गया था. मंगलवार की रात ढाई बजे खुशी कुमारी ने एक पुत्री को जन्म दिया. प्रसव के कुछ समय बाद हीं खुशी कुमारी की हालत बिगड़ने लगी. अत्यधिक रक्तस्त्राव से उसकी स्थिति गंभीर हो गयी.
परिजन महिला चिकित्सक व नर्स की तलाश करते रहे. लेकिन दोनों में से कोई नहीं मिली. उधर, अत्यधिक रक्तस्त्राव की वजह से खुशी कुमारी ने दम तोड़ दिया. हालांकि नवजात बच गयी. इस घटना से नाराज परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डीएम व नगर थाना पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते वहीं नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा व अवर निरीक्षक प्रभात रंजन सक्सेना ने सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति नियंत्रित किया. वहीं कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत किया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव को परिजन को सौंप दिया है. वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement