सीतामढ़ी : जिले में बागमती व अधवारा समूह की नदियों के जारी कहर के बीच रून्नीसैदपुर व बोखड़ा प्रखंडों में स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं सुप्पी प्रखंड के रामपुर कंठ में एक बार फिर बागमती नदी में कटाव तेज होने के कारण लोगों में दहशत है. सोमवार को एक बार फिर बागमती नदी का जल स्तर ढेंग घाट व कटौझा में खतरे के निशान के ऊपर है.
सीतामढ़ी शहर व डुमरा में बाढ़ के पानी के चलते स्थिति गंभीर बनी हुई है. हालांकि धीरे-धीरे बाढ़ का पानी कम हो रहा है. बेलसंड, बैरगनिया
बाढ़ से हालात
, बाजपट्टी, पुपरी, रीगा, सुरसंड, बथनाहा, मेजरगंज, सोनबरसा व परिहार में बाढ़ का पानी कम होने के बावजूद परेशानी बरकरार है. इलाके की सड़के ध्वस्त होने से आवागमन ठप है. हजारों की आबादी के लिए हाइवे, तटबंध व रेलवे ट्रैक के किनारे का इलाका पनहगार बना हुआ है. प्रशासनिक स्तर पर राहत व बचाव का काम युद्ध स्तर पर जारी है. वहीं टूटी सड़कों तथा तटबंधों के मरम्मत का काम शुरू हो गया है. इसके अलावा विद्युत सेवा बहाली की दिशा में भी प्रयास जारी है. इधर, बाढ़ग्रस्त इलाकों में पीएचइडी द्वारा चापाकल को दुरुस्त किया जा रहा है. सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें लगातार राहत व बचाव कार्य में लगी हुई है. डीएम राजीव रौशन खुद बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर राहत व बचाव कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
इसी बीच बाढ़ के पानी में डूबने से सोमवार को दो मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. मेजरगंज प्रखंड के बसबिट्टा हसनपुर गांव में सोमवार की सुबह बागमती नदी की पुरानी धार में डूब कर सीतामढ़ी नगर थाने के मधुबनी गांव निवासी स्व कैसर अंसारी के 12 वर्षीय पुत्र कैफ रेजा की मौत हो गयी. वह हसनपुर में अपनी बुआ के घर रहता था, जबकि डुमरा थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में खेत में खाद डालने जा रहे स्थानीय किसान महादेव महतो (45 वर्ष) की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. वहीं बाजपट्टी थाना के आदित्यपुर निवासी राकेश महतो की तीन वर्षीया पुत्री अंजली कुमारी की भी बाढ़ के पानी में डूब कर मौत हो गयी.
उधर, बाढ़ राहत को लेकर पीड़ितों का आक्रोश लगातार सामने आ रहा है. बैरगनिया में मूसाचक पंचायत के पीड़ितों ने जहां राहत के लिए सड़क जाम कर हंगामा किया. वहीं सीतामढ़ी शहर स्थित अंचल कार्यालय के समक्ष डुमरा अंचल के बाढ़पीड़ितों ने उग्र प्रदर्शन किया. वहीं नानपुर प्रखंड की बाथ असली पंचायत के ग्रामीणों ने नानपुर प्रखंड कार्यालय का घेराव कर आक्रोश जताया. साथ ही जम कर हंगामा किया. बैरगनिया का जहां पूर्वी चंपारण जिले से सड़क संपर्क भंग रहा. वहीं, सीतामढ़ी जिले के ढेंग में रेलवे ट्रैक के बाढ़ के पानी में बह जाने के कारण लगातार नौ वें दिन भी ढेंग-रक्सौल के बीच ट्रेन परिचालन बाधित रहा.
रून्नीसैदपुर व रीगा में अब भी सैकड़ों घरों में घुसा है बाढ़ का पानी, सुप्पी के रामपुर कंठ में फिर शुरू हुआ कटाव
सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सीतामढ़ी शहर व डुमरा में पानी में कमी
बेलसंड, पुपरी, बाजपट्टी बैरगनिया व बोखड़ा में बाढ़ के पानी से परेशानी बरकरार
सड़क व तटबंध की मरम्मत जारी, पेयजल व विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था कराने में जुटा प्रशासन