10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रून्नीसैदपुर में राहत के लिए छह जगहों पर प्रदर्शन एसडीओ पर हमला

सीतामढ़ी : जिले में बागमती व अधवारा समूह की नदियों के जारी कहर के बीच जहां रून्नीसैदपुर, बेलसंड, डुमरा, बैरगनिया, सुप्पी, बाजपट्टी, पुपरी व रीगा में स्थिति गंभीर बनी हुई है, वहीं सुरसंड, बथनाहा, मेजरगंज, सोनबरसा व परिहार में बाढ़ का पानी कम होने के बावजूद परेशानी बरकरार है. रून्नीसैदपुर के इब्राहिमपुर,खड़का तथा बेलसंड में […]

सीतामढ़ी : जिले में बागमती व अधवारा समूह की नदियों के जारी कहर के बीच जहां रून्नीसैदपुर, बेलसंड, डुमरा, बैरगनिया, सुप्पी, बाजपट्टी, पुपरी व रीगा में स्थिति गंभीर बनी हुई है, वहीं सुरसंड, बथनाहा, मेजरगंज, सोनबरसा व परिहार में बाढ़ का पानी कम होने के बावजूद परेशानी बरकरार है. रून्नीसैदपुर के इब्राहिमपुर,खड़का तथा बेलसंड में बागमती नदी के तटबंध में कटाव जारी है. वहीं रून्नीसैदपुर प्रखंड के गाढ़ा, धनुषी, प्रेमनगर व मानिक चौक में लखनदेई नदी का पानी प्रवेश कर गया है, जबकि सीतामढ़ी शहर व जिला मुख्यालय डुमरा में बाढ़ का

रून्नीसैदपुर में राहत…
पानी लगातार फैल रहा है. पूरे जिले में भारतीय सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है. वहीं बाढ़ के पानी से घिरे लोगों को सुरक्षित निकाल रहीं है. इसी बीच गुरुवार से सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है, जबकि डीएम राजीव रौशन ने डीआरएम समस्तीपुर को पत्र भेज कर सीतामढ़ी-बैरगनिया के बीच ट्रेन परिचालन की अपील की है. इधर, गुरुवार को छह लोग बाढ़ के पानी में डूब गये. मृतकों में बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में मो वारिश के पुत्र मो सदरे आलम (26 वर्ष), पुपरी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी देवेंद्र यादव के पुत्र डब्लू यादव
(18 वर्ष), डुम्हारपट्टी गांव निवासी राम एकवाल पंडित के पुत्र अमरेश पंडित (18 वर्ष), बेदौल गांव निवासी निजाम खान के पुत्र खुशबूउदीन खान (18 वर्ष), रीगा थाना क्षेत्र के रमनगरा गांव निवासी शिव शंकर सिंह भतीजी व डुमरा थाना क्षेत्र के चक्का रसलपुर निवासी सोने लाल भगत की पुत्री रूपम कुमारी (14 वर्ष), बोखड़ा प्रखंड के सिंगाचौरी गांव के वार्ड 8 निवासी अजीत मांझी की पुत्री माला कुमारी (7 वर्ष) व डुमरा थाना के लौहडीह निवासी सत्य नारायण भगत के पुत्र अभय कुमार (20 वर्ष) शामिल हैं. सभी सात शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया गया है.
इसी बीच गुरुवार को डीएम राजीव रौशन ने ग्रामीण विकास विभाग के प्रभारी सचिव अरविंद कुमार चौधरी, शिवहर डीएम राज कुमार व मंत्री राणा रणधीर के साथ सीतामढ़ी व शिवहर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया. उधर, बाढ़ग्रस्त इलाकों में सामुदायिक रसोईघर के जरिए पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. टूटे सड़क व तटबंध की मरम्मत का काम भी तेजी से जारी है. बिजली व संचार व्यवस्था अब तक पटरी पर नहीं लौट सकी है. सड़क व पुल के ध्वस्त होने के चलते कई प्रखंडों का सड़क संपर्क भंग है. डीएम राजीव रौशन ने बताया की स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रित हो रहीं है.
इधर, रून्नीसैदपुर इलाके में आयी बाढ़ के बाद अब राहत के सवाल पर बाढ़ पीड़ितों का आक्रोश सड़क पर सामने आ रहा है. इस क्रम में गुरुवार को रून्नीसैदपुर प्रखंड के आधा दर्जन स्थानों पर बाढ़ पीड़ितों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. राहत नहीं मिलने से नाराज बाढ़ पीड़ितों ने रून्नीसैदपुर प्रखंड कार्यालय, टॉल प्लाजा रून्नीसैदपुर, गयघट्ट, बसतपुर, माधोपुर चौधरी व रामपुर समेत छह स्थानों पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. साथ हीं प्रशासन पर बेपरवाही का आरोप लगा कर जम कर नारेबाजी की. साथ ही टायर जला कर आक्रोश जताया. जाम के कारण तकरीबन तीन घंटे तक हाइवे पर वाहनों का परिचालन बंद रहा. इस दौरान बसंतपुर में प्रदर्शनकारियों ने एसडीओ सदर को लाठी से हमला कर दिया,
जिसके बाद पुलिस ने लाठी चटका कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी हटे नहीं. यह देख कर सहनशक्ति का परिचय देते हुए एसडीओ, बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष ने जैसे-तैसे जाम समाप्त करा स्थिति नियंत्रित की. रामपुर गांव के पास मोरसंड, गयघट, रामपुर व गरगटा, प्रखंड कार्यालय के समक्ष रून्नीसैदपुर उत्तरी, बसतपुर में रून्नीसैदपुर मध्य व बसतपुर, टॉल प्लाजा के समक्ष रामपुर व गयघट में माधोपुर चौधरी के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. सदर एसडीओ ने अपने ऊपर हुए हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि उनके बांह पर चोट लगी है.
फ्लैश फ्लड के कारण हुई तबाही : मुख्यमंत्री
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को गोपालगंज, बगहा, बेतिया, रक्सौल और मोतिहारी के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने बेतिया एयरपोर्ट पर पश्चिमी चंपारण जिला प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे राहत व बचाव कार्यों की स्थिति का जायजा भी लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिमी चंपारण में फ्लैश फ्लड के कारण तबाही हुई है. मुख्यमंत्री ने राहत व बचाव के काम तेजी से चलाने और हर जरूरतमंद लोगों को तुरंत मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री बेतिया नगर भवन के इनडोर स्टेडियम पहुंच कर बाढ़पीड़ितों के लिए तैयार किये जा रहे फूड पैकेट के काम का
फ्लैश फ्लड के…
भी निरीक्षण किया और वरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये. मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, बेतिया और मोतिहारी के डीएम ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. सीएम ने कहा कि हवाई सर्वेक्षण से पूरी स्थिति की ओवरऑल जानकारी मिल जाती है.
किस इलाके में रिलिफ और रेस्क्यू के सिलसिले में क्या करना होगा? हवाई सर्वेक्षण से पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाती है. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, वन व पर्यावरण के प्रधान सचिव सह पश्चिमी चंपारण के प्रभारी सचिव विवेक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, पश्चिमी चंपारण के डीएम डॉ नीलेश देवरे, एसएसपी विनय कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें