बेलसंड : अनुमंडल क्षेत्र में तीसरे दिन भी बाढ़ का कहर जारी है. मनुषमारा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण नये इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिससे पूरा अनुमंडल बाढ़ से प्रभावित हो गया है. भंडारी, भटौलिया, पताही, भोरहा, लोहासी व दमामी गांव में भी बाढ़ के पानी का प्रवेश जारी है. बागमती नदी के जलस्तर में कमी आई है लेकिन मनुषमारा का कहर जारी है. बेलसंड-परसौनी पथ, बेलसंड -पमरा पथ, बेलसंड- परतापुर-
गिसारा पथ व बेलसंड रून्नीसैदपुर पथ में जलजमाव के कारण आवागमन बाधित है. माड़र गांव के लोग पुल व एप्रोच सड़क पर शरण लिए हुए हैं. स्थानीय सांसद, विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान, एसडीओ सुधीर कुमार, सीओ अरविंद प्रताप शाही, डॉ केके सिंह व एनडीआरएफ की टीम के साथ लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहीं है. प्रशासन द्वारा नुनौरा,डुमरा, कंसार ,मौलानगर,दरियापुर व माड़र इत्यादि गांवों में चूड़ा-चीनी का वितरण कराया गया है.