25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम-एसपी ने किया बैरगनिया का दौरा

तैयारी. मूसाचक व नंदवारा पंचायत पहुंची टीम, लिया राहत सामग्री के वितरण का जायजा बैरगनिया : डीएम राजीव रौशन व एसपी हरि प्रसाथ एस के नेतृत्व में जिले के अधिकारियो के दल ने गुरुवार को बैरगनिया के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने बाढ़ से ध्वस्त बागमती तटबंध का भी निरीक्षण […]

तैयारी. मूसाचक व नंदवारा पंचायत पहुंची टीम, लिया राहत सामग्री के वितरण का जायजा

बैरगनिया : डीएम राजीव रौशन व एसपी हरि प्रसाथ एस के नेतृत्व में जिले के अधिकारियो के दल ने गुरुवार को बैरगनिया के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने बाढ़ से ध्वस्त बागमती तटबंध का भी निरीक्षण किया.
वही मुसाचक व नंदवारा पंचायतों के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर राहत सामग्री के बारे में जानकारी ली. पर्याप्त राहत सामग्री नहीं मिलने की बाढ़ पीड़ितों की शिकायत पर डीएम ने राहत कार्य मे लगे अधिकारियो को पर्याप्त राहत सामग्री देने का निर्देश दिया. वहीं बाढ़ से बेघर हुए लोगों को तत्काल सिर छिपाने के लिए पॉलीथीन मुहैया कराने का निर्देश दिया.
डीएम ने यहां का जायजा लेने के बाद वंशी चाचा सेतु के पास गाड़ी से उतरकर बागमती नदी के रास्ते मोटर बोट से बागमती के कटाव से तबाह हो चुके चकवा पंचायत के तकिया टोला का जायजा लिया. उनके साथ एसपी व सांसद रमा देवी भी मोटर बोट से तकिया टोला पहुंचे. डीएम ने तकिया टोला में बागमती के कटाव में विलीन हो चुके परिवार के लोगो को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया.
एसपी ने पुलिस अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों के सहयोग करने के लिये स्थानीय राहत दल को सहयोग करने का निर्देश दिया. हालांकि सबसे अधिक प्रभावित बलुआ टोला में डीएम का दल नहीं पहुंच सका. बलुआ टोला के करीब एक सौ घरों का कोई अता पता नहीं है. गुरुवार को रीगा विधायक अमित कुमार टूना,पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद समेत कई जनप्रतिनिधि बाढ़ पीड़ितों का जायजा लिया. मौके पर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद, बीडीओ आशुतोष आनंद, सीओ रितेश वर्मा,थानाध्यक्ष सुजीत कुमार,बीइओ अजय कुमार त्रिवेदी समेत अधिकारियों की टीम मौजूद थी.
मेडिकल वैन रवाना: सीतामढ़ी . बाढ़ के मद्देनजर पीड़ितों की सेवा को शहर स्थित नंदीपत मेमोरियल हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर के चिकित्सक डॉ वरूण कुमार व डॉ श्वेता की ओर से मेडिकल वैन के साथ चिकित्सकों की टीम को सोनबरसा के लिए रवाना किया गया.
स्कूल का अभिलेख व एमडीएम सामग्री बरबाद : बथनाहा. बाढ़ के कहर ने प्रखंड के दर्जनों सरकारी स्कूलों के अभिलेखों व एमडीएम की सामग्रियों को भी बरबाद कर दिया है. इसमें प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, दिग्घी भी शामिल है. स्कूल के प्रधानाध्यापक विकास कुमार ने डीएम को आवेदन देकर इसकी जानकारी दी है. प्रधान शिक्षक ने डीएम को बताया है कि काफी मुश्किलों के बीच 15 अगस्त को वे स्कूल में झंडोत्तोलन करने पहुंचे थे. स्कूल पहुंचते ही स्कूल की दुर्दशा देखकर वे अवाक रह गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें