सीतामढ़ी : शहर के बीचोबीच बहने वाली लखनदेई नदी की धराओं में भी जबरदस्त उफान आ गया है. बुधवार को लखनदेई नदी में आये उफान के बाद शहर के तमाम इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. शहर के बाइपास में चार से पांच फीट पानी का बहाव जारी है. यहीं हाल मेन रोड, नगर उद्यान, सदर अस्पताल गली, वार्ड 24, पुरूषोत्तमनगर, मेहसौल, लक्ष्मीपुर, भवदेपुर, नया टोला, रीगा रोड, फुलमतनगर, वार्ड एक व राम पदारथ नगर का है. लखनदेई नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है.
वहीं जगह-जगह बांध पर दबाव बढ़ रहा है. नदी के किनारे बसे तकरीबन ढाई सौ घरों में जहां पानी घुस गया है, वहीं इन घरों पर खतरा उत्पन्न हो गया है. शहर स्थित लखनदेई नदी में बाढ़ आने के बाद कहीं लोग मकान की उपरी मंजिल पर शरण लेने को मजबूर है, तो बड़ी संख्या में लोगों ने रेलवे स्टेशन व रेल लाइन पर शरण ले ली है.