25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़

सीतामढ़ी : सदर अस्पताल में भरती मरीजों का जहां चिकित्सक इलाज कर जिंदगी बचाने में लगे है, वहीं दूसरी ओर अस्पताल में भरती मरीजों को घटिया भोजन मुहैया करा संबंधित एजेंसी मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहीं है. सदर अस्पताल में भरती मरीजों को एक तो घटिया भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं […]

सीतामढ़ी : सदर अस्पताल में भरती मरीजों का जहां चिकित्सक इलाज कर जिंदगी बचाने में लगे है, वहीं दूसरी ओर अस्पताल में भरती मरीजों को घटिया भोजन मुहैया करा संबंधित एजेंसी मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहीं है.

सदर अस्पताल में भरती मरीजों को एक तो घटिया भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं भोजन परोसने में मनमानी की जा रहीं है. भोजन मुहैया कराने वाले एजेंसी के कर्मी मरीजों को आधा पेट भोजन दे रहे है. भोजन के लिए मेनू तय है, लेकिन संबंधित एजेंसी द्वारा मेनू का पालन नहीं किया जा रहा है. एजेंसी द्वारा अपनी मरजी से अपने तरीके से भोजन दिया जा रहा है. हाल में ही में एजेंसी के कर्मियों की अनियमितता सामने आने के बाद अस्पताल उपाधीक्षक ने उक्त एजेंसी के एक दिन का भुगतान काट लिया था. बावजूद इसके संबंधित एजेंसी की कार्यशैली नहीं बदल सकी है.
मेनू का पालन नहीं, घटिया भोजन: सीतामढ़ी. सदर अस्पताल में भरती मरीजों को सुबह का नाश्ता के साथ दिन व रात का भोजन दिया जाना है. इसकी जिम्मेदारी मसीहा सर्विसेज नामक एजेंसी को दी गयी है. सरकारी प्रावधान के तहत मरीजों के भोजन के लिए मेनू भी तय है. लेकिन उक्त एजेंसी द्वारा मेनू का पालन नहीं किया जाता है. नाश्ता में अंडा भी देना है, लेकिन मरीजों को सुबह के नाश्ते में केवल थोड़ी सी दूध व ब्रेड दी जाती है. सहियारा निवासी अमरेंद्र व बथनाहा के मनोहर राय ने बताया की यहां मरीजों का पेट काटा जाता है. भोजन भी घटिया दिया जाता है. मरीजों को आधा पेट भोजन दिया जाता है.
भोजन के नाम पर भरती मरीजों
को दी जा रही घटिया सामग्री
भोजन मुहैया करानेवाली एजेंसी कर रही मनमानी
मेनू का नहीं हो रहा पालन
बोले एजेंसी कर्मी
मसीहा सर्विसेज के कर्मी के अनुसार नियम के अनुसार व गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाता है. बताया की 64 रुपये ही प्रति मरीज के नाम पर मिलता है. इस राशि से इतना संभव हो पाता है, भोजन मुहैया कराते है.
कार्रवाई की जायेगी
स्वास्थ्य प्रबंधक विजय चंद्र झा बताते है कि भोजन में अनियमितता की शिकायत मिल रहीं है. शीघ्र ही मामले की जांच करा कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें