सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित प्रधान डाकघर में जल्द ही स्वैप मशीन व आधार सीडिंग मशीन लगाया जायेगा. इससे प्रधान डाक घर में स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल के लिए कैश देने की झंझट समाप्त हो जायेगी.
Advertisement
स्वैप मशीन व आधार सीडिंग सेंटर से लैस होगा प्रधान डाकघर
सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित प्रधान डाकघर में जल्द ही स्वैप मशीन व आधार सीडिंग मशीन लगाया जायेगा. इससे प्रधान डाक घर में स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल के लिए कैश देने की झंझट समाप्त हो जायेगी. लोग अब कैश न देकर अपने एटीएम कार्ड को स्वीप मशीन के माध्यम से रुपये का भुगतान करेंगे. […]
लोग अब कैश न देकर अपने एटीएम कार्ड को स्वीप मशीन के माध्यम से रुपये का भुगतान करेंगे. इससे काउंटर पर उपभोक्ताओं की भीड़ में भी कमी आयेगी. डाक अधीक्षक आरपी साह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप मशीन लगाने के लिए चेक पोस्ट मास्टर, पटना को लिखा गया है. इस दिशा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
अगले सप्ताह स्वीप मशीन लगा दिया जायेगा. स्वीप मशीन लगने से प्रत्येक दिन रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, मनिआॅर्डर, पार्सल के लिए प्रत्येक दिन आये तकरीबन 250 लोगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि स्वीप मशीन लगाने से कर्मी व उपभोक्ताओं दोनों को लाभ होगा. उपभोक्ताओं के पास खुल्ले रुपये नहीं के चलते काउंटर पर डाक कर्मी को परेशानी होती थी. वहीं उपभोक्ताओं को थोड़ा समय देना पड़ता था और समय की बर्बादी होती है. अब यह समस्या दूर हो जायेगी.
स्वीप मशीन लगने से कैश देने की झंझट होगी समाप्त
किसी भी बैंक की एटीएम से कर सकेंगे भगुतान
आधार सीडिंग केंद्र खुलने से आधार कार्ड का करा सकेंगे सुधार
कर्मियों की कम होगी परेशानी
आधार कार्ड में सुधार को खुलेगा सिडिंग सेंटर : जिले में हजारों लोगों के आधार कार्ड पर गलती नाम, पता व उम्र में अंकित होने से उसकी सुधार के लिए परेशान है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र के अनपढ़ लोगों से बिचौलियों द्वारा आधा कार्ड सुधार के लिए अधिक रुपये लिए जा रहे है. इसके मद्देनजर सरकार ने प्रधान डाकघर में सीडिंग सेंटर खोलने का निर्णय लिया है. डाक अधीक्षक आरपी राय ने बताया कि अगले सप्ताह में सीडिंग सेंटर खुल जाने की उम्मीद है. इसके लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है. बताया कि सीडिंग सेंटर खोले जाने से खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों काफी लाभ पहुंचेगा, जिन्हें आधार कार्ड में हुई गड़बड़ी की सुधार के अवैध रुपये देकर कराते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement