24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की चोटी व एक बच्चे का बाल काटा

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : जिले में भी अफवाह की बहती आंधी के बीच चोटी कटने की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आयी हैं. नगर थाना क्षेत्र के भैरोकोठी गांव में जहां सोये अवस्था में एक महिला की चोटी काट ली गयी, वहीं रून्नीसैदपुर थाना के मानिकचौक पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 6 में सोये अवस्था में 10 वर्षीय […]

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : जिले में भी अफवाह की बहती आंधी के बीच चोटी कटने की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आयी हैं. नगर थाना क्षेत्र के भैरोकोठी गांव में जहां सोये अवस्था में एक महिला की चोटी काट ली गयी, वहीं रून्नीसैदपुर थाना के मानिकचौक पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 6 में सोये अवस्था में 10 वर्षीय किशोर के सिर का बाल काट लिया गया. दोनों ही घटनाओं के बाद इलाके में महिला व युवतियां घरों में दुबकने को विवश हैं.

जानकारी के अनुसार शहर से सटे भैरोकोठी चौक निवासी मुकेश कुमार की पत्नी का सोमवार की देर रात सवा दस बजे चोटी काट दी गयी. घटना उस वक्त हुई जब महिला अपने बच्चे के साथ दो मंजिले मकान के ऊपरी मंजिल पर कमरे में ड्रेसिंग टेबुल के पास बाल संवार रही थी. अचानक उसके सिर में दर्द होने लगा. तभी अचानक चोटी कट गयी. इसके बाद महिला बेहोश हो गयी. घटना के वक्त महिला का पति मुकेश कुमार छत पर मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था.

बाल कटने की खबर जंगल के आग की तरह फैली. बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये. पूरी रात इलाके में दहशत का माहौल रहा. बाद में झाड़-फूंक का सहारा लिया गया. महिला के पति ने इस बाबत कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. उधर, रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मानिकचौक पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 6 में रंगी महतो के 10 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के सिर का बाल काट लिया गया. नीतीश सोमवार की रात घर के गेट पर बने चबूतरे पर सोया था. रात दस बजे उसकी मां उसे घर के अंदर सोने के लिए जगाने गयी, तो उसके सिर के कुछ हिस्सों के बाल कटे बिखरे मिले. पाया गया कि नीतीश के सिर के कुछ हिस्सों के बाल किसी ने काट दिये थे. जो उसी जगह चबूतरे पर बिखरा पड़ा था. पूछने पर नीतीश ने बताया की उसे कुछ पता नहीं है. घटना के बाद नीतीश व उनके परिजन दहशत में है. पंचायत के मुखिया जितेंद्र पटेल ने पीड़ित के घर जाकर उसे सांत्वना दी. वहीं इस घटना को असामाजिक तत्वों की करतूत बताया.

बताते चलें कि तीन दिनों के भीतर चोटी काटने की यह तीसरी घटना है. इसके पूर्व बैरगनिया थाना के नंदवारा गांव में छह अगस्त को नौशाद मियां की पत्नी रुखसाना खातून का भी चोटी काट दी गयी थी.
सीतामढ़ी शहर से सटे भैरोकोठी में महिला की चोटी काटी
दो मंजिला मकान पर रह रही महिला की काटी चोटी
इलाके में दहशत, चर्चाओं का बाजार गरम
रून्नीसैदपुर के मानिक चौक में किशोर की काटी चोटी
तीन दिनों के भीतर चोटी काटने की जिले में तीसरी घटना
तीन दिन पूर्व बैरगनिया थाना के नंदवारा गांव में भी काटी गयी थी महिला की चोटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें