25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ दो गिरफ्तार

कार्रवाई. पुलिस ने माधोपुर सारनाथ गांव में की छापेमारी रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के माधोपुर सारनाथ गांव में सड़क किनारे बिहार सरकार की जमीन पर बने एक खाली पड़े झोपड़ी में छापेमारी कर आठ कार्टन में रखे कुल 67 हजार 890 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. […]

कार्रवाई. पुलिस ने माधोपुर सारनाथ गांव में की छापेमारी

रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के माधोपुर सारनाथ गांव में सड़क किनारे बिहार सरकार की जमीन पर बने एक खाली पड़े झोपड़ी में छापेमारी कर आठ कार्टन में रखे कुल 67 हजार 890 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है.
वहीं झोपड़ी के आगे सोये दो कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. वहीं मौके से एक अपाचे बाइक भी जब्त की है. गिरफ्तार कारोबारियों में थाना क्षेत्र के अथरी ग्राम निवासी अजय महतो व कन्हैया सिंह शामिल है. थाना अध्यक्ष शिवनारायण राम ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात की गयी छापेमारी में यह सफलता मिली. छापेमारी के दौरान पांच कार्टन में रखे 750 एमएल के 60 बोतल, दो कार्टन में रखे 375 एमएल के 38 बोतल व एक कार्टून में रखे 180 एमएल के 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.
बताया गया हैं कि उक्त लोग झोपड़ी में शराब का भंडारण कर कारोबार कर रहे थे. सोमवार की रात कारोबारी बाइक लगाकर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने कारोबारियों को दबोच लिया. उक्त झोपड़ी माधोपुर सारनाथ निवासी भविक्षण पासवान की बतायी गयी है. भविक्षण पासवान भी शराब के कारोबार में संलिप्त है या नहीं पुलिस इसकी जांच में जुटी है.
सोनबरसा : थानाध्यक्ष फुल देव चौधरी व सहायक अवर निरीक्षक हीराकांत इश्वर ने सैफ के साथ सोमवार की रात थाना क्षेत्र के चिलरी गांव के हनुमान चौक के पास से नशे की हालत में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
जिसकी पहचान सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के मिरचाईपट्टी मोहल्ला निवासी स्व शिव मंगल प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गयी. दीपक नेपाल से शराब पीकर लौट रहा था. ब्रेथलाईजर मशीन से जांच में शराब पीने की पुष्टि के बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया है.
छापेमारी में आठ लीटर शराब जब्त
बथनाहा . थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम बथनाहा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के समीप छापेमारी कर स्थानीय विष्णुदेव महतो के घर से करीब आठ लीटर विदेशी शराब जब्त किया है. छापेमारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गयी.
थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि हालांकि, कारोबारी विष्णुदेव महतो समेत उसका पूरा परिवार घर से भागने में कामयाब रहा, लेकिन कुछ स्थानीय गवाहों की मौजूदगी में उसके घर की तलाशी लेने पर करीब आठ लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया. बताया कि कारोबारी विष्णुदेव महतो पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
बाजपट्टी. थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पियक्कड़ों की पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के गाढ़ा निवासी मो नाजिर खान के पुत्र आलम खान व सकलदेव मुखिया के पुत्र शनिचर मुखिया के रूप में की गयी है. बताया गया है कि मंगलवार को पिपराढी फरुआ भवानी गांव में दोनों व्यक्ति ने एक व्यक्ति को बाइक से ठोकर मार दिया. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया. इस दौरान दोनों को नशे की हालत में पाते हुए लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें