28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब व गांजा जब्त, दो गिरफ्तार

छापेमारी. जिले के बाजपट्टी, सुरसंड व बैरगनिया प्रखंडों में चला अभियान सीतामढ़ी : जिले में नशाखोरी व नशीली वस्तुओं के कारोबार के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस व एसएसबी की टीम ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर जहां 1080 बोतल अंग्रेजी समेत कुल 1165 बोतल शराब व पौने तीन किलो गांजा जब्त किया […]

छापेमारी. जिले के बाजपट्टी, सुरसंड व बैरगनिया प्रखंडों में चला अभियान

सीतामढ़ी : जिले में नशाखोरी व नशीली वस्तुओं के कारोबार के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस व एसएसबी की टीम ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर जहां 1080 बोतल अंग्रेजी समेत कुल 1165 बोतल शराब व पौने तीन किलो गांजा जब्त किया है. साथ ही पांच कारोबारी व 10 पियक्कड़ समेत 15 को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान एक बाइक भी जब्त की गयी है.
बाजपट्टी : थानाध्यक्ष कंचन भास्कर, अवर निरीक्षक नागेंद्र प्रसाद, अरविंद कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राजनाथ राय व एजाज खान विशेष पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के मुरौल पंचायत के रघुनाथपुर गांव में छापेमारी कर 180 बोतल अंग्रेजी शराब व पौने तीन किलो प्रतिबंधित गांजे के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि कार्रवाई के दौरान दो कारोबारी भागने में कामयाब रहे.
गिरफ्तार कारोबारियों में रघुनाथपुर निवासी महेंद्र राय के पुत्र मनीष कुमार व जयकिशन साह के पुत्र टिंकू कुमार शामिल है. छापेमारी के दौरान एक घर से 180 एमएल के 816 बोतल, 375 एमएल के 264 बोतल कुल 245 लीटर शराब व 2 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद किया गया. कार्रवाई के दौरान गांव के ही मुकेश कुमार व दीपक कुमार फरार हो गया.
बाजपट्टी थाने में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए एएसपी सह एसडीपीओ पुपरी पंकज कुमार ने बताया की गांव में अवैध रुप से शराब व गांजे के कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर की गयी कार्रवाई में यह सफलता मिली है. एएसपी ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता करार दिया. बताया की जब्त शराब हरियाणा निर्मित हैं.
सुरसंड. एसएसबी के द्वितीय सेनानायक नवीन कुमार के निर्देश पर सीमा पर गस्त लगा रहे गांधी नगर कैंप के जवानों ने शुक्रवार की देर शाम 57 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के भिट्ठा ओपी अंतर्गत दिवारी गांव निवासी मो शरूर के पुत्र मो आबिद के रूप में हुई है. इसकी पुष्टि भिट्ठा कैंप इंचार्ज विशन दास गुप्ता ने की है.
अभियान में एएसआइ फूल राम के साथ जवान बराबर मुंडा, भरत कुमार, नेतन कुमार व नवीन कुमार शामिल थे. जब्त शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर को सीतामढ़ी उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है.
बैरगनिया.इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के 20 वीं बटालियन के बी कंपनी के जवानों ने एक बाइक व 28 बोतल नेपाली सौफी शराब जब्त किया है. हालांकि कारोबारी मौके से भागने में सफल रहा.
एसएसबी के सहायक सेनानायक ललित मोहन डोभाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि बॉर्डर पीलर संख्या 344/6 सिंदुरिया के पास गश्त लगा रहे जवानों ने बाइक नंबर बीआर05ए-6664 पर लदे शराब को जब्त किया. जबकि नेपाल के गौर से आ रहे बाइक सवार तस्कर जवानों को देखते ही बाइक व शराब को छोड़कर नेपाल की ओर भाग गया. जब्त बाइक व शराब को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है.
सीतामढ़ी/सुप्पी/बैरगनिया : जिले में शराबियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में दस पियक्कड़ पुलिस के हत्थे चढ़ गये. सीतामढ़ी शहर में चलाये गये अभियान में पुलिस ने पांच पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया. जबकि बैरगनिया पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे सुप्पी सहायक थाना के अख्ता निवासी विगन महतो व मोतिहारी शहर के चिकपटी निवासी मो हारिश खान को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
उधर, सुप्पी सहायक थाना क्षेत्र बरहरवा शांति चौक से नशे की हालत में पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पकड़े गये पियक्कड़ों की पहचान जमला पुनर्वास निवासी श्यामनारायण सिंह, पकड़ी निवासी लखिंद्र साह व नरेश बैठा के रूप में हुई है. इसकी पुष्टि थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने की है.
पुपरी : पुपरी पुलिस ने रेलवे गुमटी संख्या 35 के पास से दारु पी कर हंगामा करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें गेलमोहन निवासी डोमा महतो, पुपरी निवासी रवि मंडल, शंभू लाल कर्ण, राकेश प्रसाद संजय महतो व गणेश चौधरी शामिल हैं.
बाजपट्टी के रघुनाथपुर गांव से पुलिस ने किया 1080 बोतल (245 लीटर) शराब व 2.75 किलो गांजा जब्त, दो गिरफ्तार, दो फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें