22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माधोपुर में डकैती का प्रयास, एक के घर चोरी

बथनाहा : माधोपुर व विशनपुर गांव में चोरी व राहजनी की घटना बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत है. माधोपुर गांव के लोगों ने बताया कि सोमवार की रात ग्रामीण दिनेश झा के घर में डकैती का प्रयास किया गया. जबकि, कामोद झा के घर का दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि, […]

बथनाहा : माधोपुर व विशनपुर गांव में चोरी व राहजनी की घटना बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत है. माधोपुर गांव के लोगों ने बताया कि सोमवार की रात ग्रामीण दिनेश झा के घर में डकैती का प्रयास किया गया. जबकि, कामोद झा के घर का दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि, दोनों ही परिवारों की ओर से समाचार लिखे जाने तक पुलिस से लिखित शिकायत नहीं की गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश झा की पत्नी घर में अकेली रहती है. उनका इकलौता पुत्र बाहर रहकर पढ़ाई करता है

व पति दूसरे प्रदेश में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं. उनके घर मंगलवार की सुबह करीब चार बजे तीन अपराधी प्रवेश किया और घर में लूटपाट करने का प्रयास करने लगा.

विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट भी की गयी. इससे पहले अपराधियों ने महिला के देवर रत्नेश झा के घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था, ताकि उनकी नींद भी खुल जाए तो भागने में परेशानी न हो. हालांकि इसी बीच रत्नेश झा जग गए. बाहर से दरवाजा बंद देख वे मोबाइल से ग्रामीणों को सूचना देकर बुलाने की कोशिश की. इसी बीच अपराधी फरार हो गया. पीड़िता के अनुसार घर में तीन अपराधी प्रवेश किया था. तीनों के चेहरे खुले हुए थे. इसी बीच ग्रामीणों को सूचना मिली कि वहां से करीब 200 गज की दूरी पर कामोद झा के घर का ताला भी टूटा हुआ है. कामोद झा पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. पड़ोसियों द्वारा उन्हें मोबाइल पर घटना की सूचना दी गयी और घर में दूसरा ताला लगाया गया.
ग्रामीण अमित कुमार झा, मुन्ना कुमार व संजय झा समेत अन्य ने बताया कि हाइस्कूल रोड में अपराधियों द्वारा पिछले कई सालों से आये दिन राहजनी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. बथनाहा पश्चिमी पंचायत के मुखिया समेत इलाके के कई गांव के लोग लूट के शिकार हो चुके हैं. पिछले तीन-चार दिनों से पड़ोसी गांव विशनपुर में भी छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इन घटनाओं से इलाके में काफी दहशत है. थानाध्यक्ष संतोष कु शर्मा ने बताया कि उन्हें घटना की कोई लिखित जानकारी नहीं मिली है. यदि किसी के द्वारा शिकायत की जाएगी तो उसपर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें