बैरगनिया : सावन माह की चौथी सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र के शिवालय मंदिरों में जलाभिषेक किया. सुबह से ही नगर के शिवालय मंदिर, मनोहर बाबा मंदिर, थाना परिसर स्थित महादेव मंदिर, स्टेशन रोड स्थित बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर, जमुआ के शिवमंदिर व मुसाचक के महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
इससे पहले शिव भक्तों ने पवित्र बागमती नदी के ढेंग घाट पर गाजे बाजे के साथ जल लिया. बागमती नदी के वंशी चाचा सेतु से बैरगनिया तक श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़ लगी रहीं. श्रद्धालु बागमती नदी से जल लेकर पूर्वी चंपारण के अरेराज स्थित शिवमंदिर, मेजरगंज के बसबिट्टा स्थित सुकेश्वर नाथ मंदिर, सीतामढ़ी के हलेश्वर नाथ मंदिर व नेपाल के रौतहट जिले के शिवनगर स्थित शिवमंदिर में जलाभिषेक करने को रवाना हुआ.