सीतामढ़ी : शहर से सटे बगही धाम स्थित धनेश्वर नाथ महादेव मंदिर, राजोपट्टी स्थित शिव मंदिर, रेलवे स्टेशन परिसर, टाउन थाना परिसर, भवदेपुर चौक, जानकी स्थान, पुनौरा धाम, जिला मुख्यालय डुमरा के आरक्षी केंद्र सिमरा, चंडीधाम कैलाशपुरी, आफिसर्स कॉलनी स्थित सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर, संतोषी चौक स्थित संतोषी मंदिर, साई मंदिर, शंकर चौक स्थित काली मंदिर, बड़ी बाजार स्थित शिव-हनुमान मंदिर, जेल परिसर स्थित शिव मंदिर, कोर्ट कैंपस स्थित शिव मंदिर.
आइटीआइ कैंपस, रीगा प्रखंड के अन्हारी स्थित बाबा अदभूत नाथ. कुसुमपुर बखरी, बेलसंड के दमामी स्थित बाबा ईशाननाथ महादेव, सोनबरसा के मढ़िया गांव स्थित मानकेश्वर नाथ महादेव, पुपरी शहर स्थित नागेश्वर नाथ महादेव, सुरसंड स्थित अमनेश्वर नाथ महादेव अमाना, बाबा वाल्मिकेश्वर नाथ महादेव, परिहार प्रखंड के सहसराम व खुशनगरी स्थित महादेव मंदिर में भक्तों की कतारें लगी रहीं.