सीतामढ़ी : देश के सबसे बड़े कर सुधार ‘वस्तु एवं सेवा कर'(जीएसटी) लागू होने के बाद तीसरी बार सीतामढ़ी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सोमवार को नगर के निर्मला उत्सव पैलेस में जीएसटी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.
Advertisement
व्यवसायियों को मिली जीएसटी की जानकारी
सीतामढ़ी : देश के सबसे बड़े कर सुधार ‘वस्तु एवं सेवा कर'(जीएसटी) लागू होने के बाद तीसरी बार सीतामढ़ी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सोमवार को नगर के निर्मला उत्सव पैलेस में जीएसटी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता चैंबर के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की. चैंबर के सचिव राजेश कुमार सुंदरका ने […]
इसकी अध्यक्षता चैंबर के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की. चैंबर के सचिव राजेश कुमार सुंदरका ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि दिसंबर में सरकार द्वारा शुरू हुई जीएसटी में माइग्रेट की प्रक्रिया के पूर्व से हीं चैंबर लगातार व्यापारी बंधु को जीएसटी के प्रति जागरूक करने और मदद करने में सक्रिय है. कार्यशाला का आयोजन तीन चरण में हुआ.
जीएसटी के राष्ट्रीय सुझाव समिति के सदस्य व आइसीएआइ की तरफ से जीएसटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीए नितिन बंसल ने जीएसटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. श्री सुंदरका ने बताया श्री बंसल ने सरल शब्दों में व्यापारी के हित का ध्यान रखते हुए जीएसटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी की जीएसटी लेने से पूर्व क्या तैयारियां होनी चाहिए.
उपलब्ध स्टॉक को कैसे दिखाया जाये और टैक्स का कैलकुलेशन कैसे हो, किस प्रकार हम अपना व्यापार करें, कैसे अपने ग्राहक को माल बेचे, बिलिंग कैसे करे व कैसे टैक्स का भुगतान कर रिटर्न आसानी से दे.
दूसरे चरण में टैली के ट्रेनर रौशन ढनढानिया ने बताया की टैली अकाउंटिंग के क्षेत्र में सबसे सरलतम सॉफ्टवेयर है. साथ हीं टैली के कार्यविधि को विस्तार से बताते हुए कहा की व्यापारी अपनी जरुरत के अनुसार बदलाव भी कर सकते हैं. टैली के बारे में एरिया सेल्स मैनेजर निशिकांत मोहंती व देव कंप्यूटर के अरविंद कुमार ने भी प्रकाश डाला. संचालन कार्यक्रम संयोजक नीरज कुमार गोयनका ने किया. मौके पर अजय सर्राफ, राजीव जालान, संतोष भरतिया, विनीत जालान, मयंक सिकारिया, राहुल सरावगी, पुनीत सर्राफ, शंभु तुलस्यान, गिरधारी लाल सुंदरका, दीपक बंसल, विशाल कुमार, विकास कुमार, लक्ष्मी प्रसाद, पंकज कुमार, राजेश कुमार, मनोज कुमार प्रसाद, दर्शन कुमार, गणेश सराफ, आलोक कुमार, सुरेश कुमार मोहता, सत्येन्द्र कुमार, केशव सराफ, घनश्याम व्यास, प्रमोद खेतान समेत कई लोग मौजूद थे.
निर्मला उत्सव पैलेस में जीएसटी कार्यशाला
चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर
से आयोजन
सीए बसंल ने व्यवसायियों के शंकाओं का किया समाधान
टैली ट्रेनर ने दी टैली अकाउंटिंग की जानकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement