वारदात. पुपरी में रेलवे ट्रैक के पास मिला शव
Advertisement
हत्या कर शव फेंका
वारदात. पुपरी में रेलवे ट्रैक के पास मिला शव रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के कौड़ियालालपुर पंचायत के कौड़िया बिंद टोला निवासी कलेवर मुखिया के पुत्र चंदेश्वर मुखिया (30 वर्ष) की जहां नृशंस हत्या कर दी गयी, वहीं हत्या को हादसा बनाने के लिए शव को पुपरी के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. वारदात को […]
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के कौड़ियालालपुर पंचायत के कौड़िया बिंद टोला निवासी कलेवर मुखिया के पुत्र चंदेश्वर मुखिया (30 वर्ष) की जहां नृशंस हत्या कर दी गयी, वहीं हत्या को हादसा बनाने के लिए शव को पुपरी के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया.
वारदात को मित्र ने ही अंजाम दिया. साथ ही मित्र की मां चंदेश्वर मुखिया की मौत की जानकारी उसके परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. मृतक की पत्नी रेखा देवी ने शनिवार को पुपरी पहुंच रेलवे ट्रैक से पति का क्षत विक्षत शव लेकर गांव पहुंची. वहीं पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. वहीं परिजन को शव सौंप दिया. साथ ही मृतक की पत्नी के बयान पर पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें लालपुर निवासी बहारन मुखिया के पुत्र को आरोपित किया है. वहीं उस पर 15 हजार रुपये छीन लेने का भी आरोप लगाया है.
बताया गया है कि चंदेश्वर मुखिया पंजाब में मजदूरी करता था. तीन दिन पूर्व वह पंजाब से अपने घर लौटा था. उसकी पत्नी रेखा देवी पुपरी में अपने बहन किरण देवी व बहनोई फकीरा मुखिया के घर गयी हुई थी. चंदेश्वर अपने मित्र लालपुर निवासी बहारन मुखिया के पुत्र के साथ शुक्रवार की शाम अपनी पत्नी से मिलने के लिए पुपरी गया था. परिजनों के अनुसार उसके पास में करीब 15 हजार रूपये भी थे.
शनिवार की सुबह बहारन मुखिया की पत्नी ने चंदेश्वर मुखिया के परिजनों को बताया कि चंदेश्वर मुखिया की मृत्यु ट्रेन से कट जाने के कारण पुपरी थाना क्षेत्र के बिरौली के नजदीक हो गयी है. रेल लाइन के किनारे उसका शव पड़ा है. सूचना मिलते ही परिजन बिरौली पहुंचे और क्षत विक्षत शव को घर लौटे. वहीं रून्नीसैदपुर थाना को पूरे मामले की जानकारी दी. मृतक को एक पुत्र व तीन पुत्री है. थानाध्यक्ष शिव नारायण पासवान ने बताया हैं कि मामले की जांच जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement