सीतामढ़ी : चिकित्सक व कर्मियों पर हमला तथा पोपुलर जांच घर में हुई तोड़फोड़ मामले में चिकित्सकों के बेमियादी हड़ताल पर जाने के बाद एक्शन में आयी पुलिस की टीम ने शहर स्थित अंबेदकर कल्याण छात्रावास में ताबड़तोड़ छापेमारी की.
Advertisement
50 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
सीतामढ़ी : चिकित्सक व कर्मियों पर हमला तथा पोपुलर जांच घर में हुई तोड़फोड़ मामले में चिकित्सकों के बेमियादी हड़ताल पर जाने के बाद एक्शन में आयी पुलिस की टीम ने शहर स्थित अंबेदकर कल्याण छात्रावास में ताबड़तोड़ छापेमारी की. एएसपी ऑपरेशन संदीप कुमार नीरज, डीएसपी सदर डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर […]
एएसपी ऑपरेशन संदीप कुमार नीरज, डीएसपी सदर डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर व नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने क्यूआरटी, बीएमपी व सैप की टीम ने छात्रावास में मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह तक तीन बार छापेमारी की. इस दौरान पुलिस की टीम ने छात्रावास से 200 से अधिक लाठी, डंडे, फट्ठे व हॉकी स्टीक जब्त किया. साथ ही छात्र प्रमुख उमेश पासवान व छात्र नेता प्रमोद राम समेत दो दर्जन छात्रों को हिरासत में लिया है.
पुलिस की कार्रवाई के दौरान छात्रावास में हड़कंप मच रहा. पुलिस को देखते हीं उपद्रवी छात्र भागते नजर आये. उपद्रवियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने हल्की लाठियां भी चटकायी. पुलिस की टीम अब भी उपद्रवियों की तलाश में छापेमारी कर रहीं है. छात्रावास परिसर में सोनबरसा प्रखंड प्रमुख का वाहन मिलने को लेकर पुलिस ने नाराजगी जतायी है. इधर, पुलिस की टीम जांच घर के सीसीटीवी से उपद्रवियों की शिनाख्त कर रहीं है.
इसी बीच डॉ नरेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में सोनबरसा थाना के सिंहवाहिनी निवासी धरखन पासवान, इंदल पासवान व चंद्रदेव पासवान के अलावा 50 अज्ञात को आरोपित किया है.
जिले की तमाम दवा दुकानें आज रहेंगी बंद: सीतामढ़ी . चिकित्सकों पर लगातार बढ़ रहे हमले के विरोध में जिले के दवा दुकानदारों ने भी आंदोलन का एलान किया है. इसके तहत गुरुवार को शहर के तमाम दवा दुकानों को बंद रखने का एलान किया गया है. सीतामढ़ी जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की कृष्णा ट्रेडर्स में अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में पूरे घटना पर चिंता जतायी गयी. साथ हीं पुलिस-प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गयी. मौके पर राज कुमार, सुरेश शिकारिया, प्रदीप परशुरामपुरिया, अनूप हिसारिया, राजू हिसारिया, विजय अग्रवाल, अतुल सुरेखा, हर्ष, गोपाल अग्रवाल, नसीम, पवन, अशोक प्रियदर्शी व विनय कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement