बेलसंड : अभियान के तीसरे दिन बेलसंड में खुले मे शौच करते 24 लोग हिरासत में लिए गये. इनमें कुंई निवासी राकेश पांडे, सहियारा थाना के सिंगरहिया निवासी ब्रमदेव बैठा, सरैया वार्ड 11 निवासी रामईश्वर भगत, हनुमाननगर वार्ड 12 निवासी गोनौर साह, कैलाश ठाकुर, भरत साह, कोदई साह, शंभु साह, विष्णु साह व सकलदेव दास,
कुंई निवासी महेश राय, लोहासी निवासी रामहृदय दास, मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना के नरमा निवासी रामप्रताप बैठा, सुप्पी ओपी के ससौला निवासी लालू कुमार, रून्नीसैदपुर थाना के बगाही निवासी सुरेंद्र दास, लक्ष्मीपुर निवासी रामशंकर दास, सोगारथ दास व सुरदेश चौधरी, भंडारी निवासी बिजेंद्र साह, महेशपुर निवासी सरोज कुमार, सोनु कुमार, ईश्वर देव मुखिया, लोहासी निवासी नीतीश कुमार व लखन राय शामिल है.