आक्रोश. चिकित्सक पर हमले व जांच घर में तोड़फोड़ का किया विरोध
Advertisement
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये डॉक्टर
आक्रोश. चिकित्सक पर हमले व जांच घर में तोड़फोड़ का किया विरोध पूर्व में भी उपद्रवियों ने किया था हमला अस्पताल रोड में उपद्रवी छात्रों की कारस्तानी कोई पहली बार नहीं हुई है. पूर्व में आंबेडकर कल्याण छात्रावास के कुछ उपद्रवी छात्रों द्वारा निजी क्लिनिक से लेकर जांच घर तक में तोड़फोड़ व मारपीट की […]
पूर्व में भी उपद्रवियों ने किया था हमला
अस्पताल रोड में उपद्रवी छात्रों की कारस्तानी कोई पहली बार नहीं हुई है. पूर्व में आंबेडकर कल्याण छात्रावास के कुछ उपद्रवी छात्रों द्वारा निजी क्लिनिक से लेकर जांच घर तक में तोड़फोड़ व मारपीट की घटना की गयी है. यहां तक कि सदर अस्पताल में भी इनके द्वारा हमला किया जा चुका है. इससे यहां के व्यवसायी से लेकर चिकित्सक व जांच घर संचालकों में काफी खौफ का माहौल रहता है. पूर्व में भी किसी बात को लेकर पोपुलर जांच घर पर इन छात्रों द्वारा हमला किया गया था. बताते हैं कि छात्रों का मनोबल इस कदर यहां बढ़ा है कि कोई इनके खिलाफ बोलने तक की हिम्मत नहीं करता है.
सीतामढ़ी : नगर के अस्पताल रोड स्थित पोपुलर जांच घर में तोड़फोड़ व संचालक डॉ नरेंद्र प्रसाद सिन्हा समेत अन्य स्टाफ पर हमले के विरोध में जिले भर के चिकित्सक बुधवार रात से हड़ताल पर चले गये हैं.
इसमें गैर सरकारी चिकित्सकों के साथ सरकारी चिकित्सक भी शामिल हैं. सदर अस्पताल में भी इमरजेंसी समेत तमाम सेवाएं ठप रहेंगी. वहीं निजी चिकित्सकों ने विरोध में क्लिनिक व नर्सिंग होम में ताला जड़ दिया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आइएमए) के अध्यक्ष डॉ युगल किशोर प्रसाद ने बताया कि जांच घर पर हमले को लेकर चिकित्सकों में काफी आक्रोश है. उक्त घटना से उक्त लोग काफी दु:खी हैं तथा स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. गैर सरकारी के साथ-साथ सरकारी चिकित्सक भी काम-काज को ठप रखेंगे. स्थानीय प्रशासन से हमारी मांग है कि वह उपद्रवी तत्वों की पहचान कर अविलंब उसकी गिरफ्तारी करें तथा डॉक्टरों को सुरक्षा प्रदान करें. जब तक हमें सुरक्षा का भरोसा नहीं दिया जायेगा, हम काम पर वापस नहीं लौटेंगे.
चिकित्सकों ने जताया दु:ख
आइएमए की बैठक बुधवार को पोपुलर जांच घर में डॉ युगल किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. उपस्थित चिकित्सकों ने एक स्वर से हमले की घटना की तीव्र निंदा करते हुए उपद्रवियों की गिरफ्तारी तथा डॉक्टरों को सुरक्षा देने की मांग की. डॉ प्रसाद ने कहा कि जिस प्रकार डॉ सिन्हा के जांच घर पर हमला किया गया, उससे यह प्रतीत होता है कि जिले में विधि-व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है. डॉक्टरों को कभी आपराधिक तत्व तो कभी उपद्रवी तत्वों द्वारा निशाना बनाया जाता है. चिकित्सकों ने डीएम-एसपी से सुरक्षा की मांग की है.
उधर घटना की सूचना पाकर कई चिकित्सक सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉ सिन्हा का हाल-चाल जाना और घटना पर दु:ख जताया. चिकित्सकों में आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार तिवारी, डॉ दिनेश प्रसाद गुप्ता, डॉ सुनील कुमार सिन्हा, डॉ श्रवण चौधरी, डॉ सीबी प्रसाद, डॉ आलोक कुमार, डॉ राजेश कुमार सुमन, डॉ प्रतिमा आनंद आदि शामिल थीं.
एसपी ने दिया फोर्स तैनाती का आदेश: डॉ सिन्हा व उनके जांच घर पर हमले को लेकर एसपी हरि प्रसाथ एस ने नगर थानाध्यक्ष को तत्काल पुलिस बल की तैनाती का आदेश दिया है. डॉ सिन्हा ने एसपी को मोबाइल से घटना की पूरी जानकारी दी. एसपी ने कहा कि चिकित्सकों को पूरी सुरक्षा मिलेगी. उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा. नगर थाने की पुलिस को इन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है.
शहर के निजी क्लीनिकों में लटके ताले
सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा भी ठप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement