सीतामढ़ी : सोमवार को जलाभिषेक को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. शहर स्थित हलेश्वर स्थान मंदिर में नगर थाना की पुलिस बड़ी संख्या में सशस्त्र बल के साथ तैनात रहीं. वहीं जिले के अन्य शिवालयों के इर्द-गिर्द भी पुलिस की टीम तैनात रहीं.
Advertisement
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
सीतामढ़ी : सोमवार को जलाभिषेक को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. शहर स्थित हलेश्वर स्थान मंदिर में नगर थाना की पुलिस बड़ी संख्या में सशस्त्र बल के साथ तैनात रहीं. वहीं जिले के अन्य शिवालयों के इर्द-गिर्द भी पुलिस की टीम तैनात रहीं. एसएसबी ने लगाया कैंप: सीतामढ़ी : सोमवारी पर एसएसबी 51 वीं […]
एसएसबी ने लगाया कैंप: सीतामढ़ी : सोमवारी पर एसएसबी 51 वीं बटालियन द्वारा हलेश्वर स्थान मंदिर परिसर में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें एसएसबी के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच की.
हुए धार्मिक आयोजन:सीतामढ़ी. सावन माह का तीसरा सोमवार व सावन शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि के अद्भुत संयोग को लेकर सोमवार का दिन अहम बन गया. यहीं वजह है की तीसरी सोमवारी पर जिले में जहां लोगों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. वहीं अलग-अलग तरीकों जैसे गन्ने का रस, शहद, दूध व घी आदि से अभिषेक किया. इस अवसर पर शिवालयों में महारुद्राभिषेक, महा मृत्युंजय, महादेव पूजन व शिव अनुष्ठान का आयोजन किया गया. ऑफिसर्स काॅलोनी स्थित सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पंडित गिरधर गोपाल चौबे के निर्देशन में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालु शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement