28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्या प्रिपरेटरी स्कूल के 28 बच्चे सिमुलतला के लिए चयनित

डुमरा : शहर से सटे नाहर चौक स्थित आर्या प्रिपरेटरी स्कूल के 28 बच्चों ने एक साथ सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के लिए चयनित होने में सफलता पायी है. पिछले 9 अप्रैल को आयोजित प्रवेश परीक्षा में उक्त बच्चे शामिल हुए थे. सफल छात्र-छात्राओं को निदेशक संजीत कुमार झा ने विद्यालय परिसर में समारोह आयोजित […]

डुमरा : शहर से सटे नाहर चौक स्थित आर्या प्रिपरेटरी स्कूल के 28 बच्चों ने एक साथ सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के लिए चयनित होने में सफलता पायी है. पिछले 9 अप्रैल को आयोजित प्रवेश परीक्षा में उक्त बच्चे शामिल हुए थे. सफल छात्र-छात्राओं को निदेशक संजीत कुमार झा ने विद्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि एक साथ एक संस्थान से इतने बच्चों का सफल होना विद्यालय के लिए ही नहीं, बल्कि जिले के लिए गौरव की बात है.

इनका हुआ चयन : चयनित बच्चों में रघुनाथपुरी निवासी डॉ राजेश कुमार की पुत्री निशा व पुत्र कुमार हर्ष तो निदेशक श्री झा के पुत्री आर्या झा शामिल है. जय प्रकाश पथ निवासी मधुरेंद्र कुमार की पुत्री शिवानी व संजय गुप्ता की पुत्री सुरभी व अरुण कुमार की पुत्री अनुष्का शामिल है. बरियारपुर निवासी मनोज कुमार का पुत्र चैतन्य चंद्रा, गौशला निवासी ब्रह्मदेव राम की पुत्री अंकिता कुमारी, घुरघुरा निवासी रवींद्र कुमार का पुत्र अंशु राज, मानिकचौक निवासी सुशील झा का पुत्र नवीन कुमार,
मुशाचक निवासी दीनानाथ प्रसाद का पुत्र आर्दश कुमार, विश्वनाथपुर निवासी अनील कुमार झा का पुत्र शिवम आशीष, टंडसपुर निवासी देवेंद्र साह का पुत्र सोनू कुमार, बथनाहा निवासी मनीष कुमार झा की पुत्री अपराजिता, बाइपास रोड निवासी कृष्णमोहन प्रसाद की पुत्री खुशी कुमारी, कन्हौली निवासी वीरेंद्र प्रसाद की पुत्री अनुष्का बालिया, विशनुपर निवासी श्रुति कुमारी, रिखौली निवासी राजेश कुमार की पुत्री माधवी कुमारी, मुजफ्फरपुर निवासी अजय कुमार की पुत्री अराध्या, डुमरा निवासी संजय
कुमार मिश्रा की पुत्री लक्ष्मी सांडिल्या, बेला शांति कुटिर निवासी पवन पासवान का पुत्र रमण राज, सोनबरसा निवासी उमेश प्रसाद की पुत्री स्नेहा भारती, मेहसौल गोट निवासी इरफानुल्लाह का पुत्र कासिफ इरफान, मटियार कला निवासी कृष्णमोहन प्रसाद की पुत्री खुशी कुमारी, नालंदा निवासी इंद्रदेव कुमार की पुत्री इशिका व अथरी निवासी चंदेश्वर राम की पुत्री निधि कुमारी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें