परेशानी : शहर के प्रतापनगर, आदर्शनगर व रघुनाथपुरी में 75 फीसदी घरों में घुसा है पानीइलाके में तकरीबन 80 घंटे बाद बुधवार को बारिश का दौर थमा. हालांकि आसमान छाये काले बादल व बादलों की होती गर्जना से लोगों का दिल दहलता रहा. वजह लगातार हुई बारिश के बाद इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया है. बारिश के थमने के बावजूद जलजमाव की समस्या बरकरार है. लोगों को डर है कि अब अगर बारिश हुई तो क्या होगा.
BREAKING NEWS
पानी के बीच बेबसी में कट रहे दिन व रात
परेशानी : शहर के प्रतापनगर, आदर्शनगर व रघुनाथपुरी में 75 फीसदी घरों में घुसा है पानीइलाके में तकरीबन 80 घंटे बाद बुधवार को बारिश का दौर थमा. हालांकि आसमान छाये काले बादल व बादलों की होती गर्जना से लोगों का दिल दहलता रहा. वजह लगातार हुई बारिश के बाद इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया […]
सबसे बुरा हाल सीतामढ़ी शहर का है. शहर के अधिकांश मुहल्लों में घर-घर में बारिश का पानी घुस गया है. या यूं कहे की बारिश के पानी ने गली, मुहल्ले, सड़क व घरों में स्थायी जगह बना लिया है. कहीं चौकी पर जिंदगी सिमट कर रह गयी है तो कहीं पानी में हीं रसोई घर का काम हो रहा है. शौचालय भी जलजमाव की गिरफ्त में है. मुहल्ले में जाने वाली गली व मुख्य सड़कें भी जलजमाव की गिरफ्त में है. खास कर शहर के हाइप्रोफाइल मुहल्लों का तो और भी बुरा हाल है. हमने बुधवार को की शहर के प्रतापनगर, आदर्शनगर व रघुनाथपुरी मुहल्ले की पड़ताल. पेश है मोहल्ले का हाल और लोगों का दर्द.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement