डुमरा : नगर पंचायत डुमरा के कैलाशपुरी मुहल्ले के वार्ड नंबर नौ में अंजनी वर्मा के घर से तारिणी प्रसाद के घर तक सड़क पर लगे जल जमाव को बुधवार की सुबह करीब 10 बजे से पंपिंग सेट (छोटा) लगा कर निकाला जा रहा है.
Advertisement
हरकत में आये अधिकारी, तो निकला पानी
डुमरा : नगर पंचायत डुमरा के कैलाशपुरी मुहल्ले के वार्ड नंबर नौ में अंजनी वर्मा के घर से तारिणी प्रसाद के घर तक सड़क पर लगे जल जमाव को बुधवार की सुबह करीब 10 बजे से पंपिंग सेट (छोटा) लगा कर निकाला जा रहा है. यहां बता दें कि 12 जुलाई को प्रभात खबर में […]
यहां बता दें कि 12 जुलाई को प्रभात खबर में ‘कैलाशपुरी मुहल्ले में न दूध वाले आते हैं, न पेपर वाले’ नामक शीर्षक से खबर छपी थी. खबर पढ़ने के बाद अधिकारी हरकत में आये व पंपसेट लगा कर पानी निकालना शुरू कर दिया गया. हालांकि मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप झा ने बताया कि उनके व वार्ड पार्षद भरती देवी के पहल पर जल जमाव से उक्त सड़क को मुक्त कराने का काम शुरू कराया गया.
बताया कि मुहल्ले के वार्ड 10 व 11 में भी हल्की बारिश में पानी लग जाता है. इस समस्या के स्थायी निदान के लिए नगर पंचायत की ओर से डीपीआर तैयार कर नगर विकास विभाग को भेजा गया है. स्वीकृति के बाद सड़क व नालों का निर्माण होगा. फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पानी को निकाल कर लखनदेई नदी में गिराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement